Gold Rate today: ईरान और इजरायल टेंशन के बीच अब सोने की कीमतों में 22 अप्रैल के बाद अब एक बार फिर एक लाख का स्तर छूता दिखाई दे रहा है. साथ ही चांदी की कीमत में भी उछाल देखने को मिल रहा है। दरअसल, शुरुआती कारोबार के चलते सोना 1.94 प्रतिशत उछलकर 1,00,300 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक्री कर रहा था। साथ ही चांदी 0.74 प्रतिशत ऊपर जाकर 1,06,670 रुपये प्रति किलो की दर से कारोबार कर रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो बाजार में चांदी की ज्यादा मांग के कारण इसकी कीमत में तेजी देखने को मिल रही है।
Read more: Gold Price Today:सोने की कीमतों में उछाल.. जानें आपके शहरों के ताजा रेट्स
जानिए अपने शहर का भाव..

भारत की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पर 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 91,010 रुपये जबकि 24 कैरेट सोना 99,290 रुपये की दर से कारोबार कर रहा है. इसके अलावा अहमदाबाद में 22 कैरेट सोने की कीमत 91,060 है तो वहीं 24 कैरेट सोना 99,340 रुपये में बिक्री कर रहा है. मुंम्बई में 22 कैरेट सोने की कीमत 99,290 रुपये है तो वहीं हैदराबाद में 22 कैरेट सोना 91,010 बिक रहा है, साथ ही 24 कैरेट सोने की कीमत 99,290 रुपये है।
अन्य शहरों का हाल जानिए…
हैदराबाद में 22 कैरेट सोने का दाम 91,010 रुपये प्रति 10 ग्राम है साथ ही 24 कैरेट सोना 99,290 रुपये की दर से कारोबार कर रहा है. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 91,010 रुपए हैं तो वहीं 24 कैरेट सोना 99,290 रुपये के भाव से बिक रहा है. बताते चलें कि,बेंगलुरू में 22 कैरेट सोना 91,010 रुपये की दर से बिक रहा है इसके साथ ही 24 कैरेट सोने का दाम 99,290 रुपये है. कोलकाता शहर की बात करें तो 22 कैरेट सोने का दाम 91,010 तो वहीं 24 कैरेट सोना 99,290 रुपये की दर से बिक रहा है.
Read more: RVNL Share Price:RVNL शेयर में तेजी… ब्रेकआउट जोन के करीब, निवेशकों को मिल सकता है दमदार रिटर्न
ऐसे बढ़ती है सोने की कीमत?
ध्यान देने वाली बात ये है कि, सोने की कीमत अंतरराष्ट्रीय दरें, सीमाकर, टैक्स और एक्सचेंज रेट पर निर्भर करता है,साथ ही वैश्विक बाजार में हलचल का भी सोने की कीमतों पर सीधा असर डालता है।