Gold Prices in India: वैश्विक बाजार में उथल-पुथल के चलते सोने के दाम में कुछ समय से इजाफा जा रहा था। लेकिन पिछले कुछ समय से कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। इसी के चलते अगर अभी सोने की खरीदी की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए बड़ी खबर हो सकती है। दरअसल, इस साल अमेरिकी टैरिफ, ऑपरेशन सिंदूर, ईरान-इजरायल वॉर के बीच सोने ने शानदार रिटर्न दिया है. ICICI बैंक ग्लोबल मार्केट्स के अनुसार साल के अंत तक प्रति 10 ग्राम सोना फिर से 1,00,000 रुपये की दर से कारोबार कर सकता है।
Read more: Weather Update: उत्तर भारत में मौसम का बदला रुख, कई राज्यों में बारिश का कहर, जानें आपके शहर का हाल…
कितनी बढ़ सकती है कीमत?
ICICI बैंक ग्लोबल मार्केट्स के अनुसार अभी देशभर में सोने की कीमतों में चमक रह सकती है, इसी के साथ 96,500 से 98,500 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से कारोबार करने वाला सोना बढ़कर दूसरी छमाही में 98,500 रुपये प्रति 10 ग्राम से 100,000 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बिक सकता है।
बताते चलें कि, ईरान-इजरायल में सीजफायर और अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड डील के चलते बीते कुछ दिनों में सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई थी. जिसके चलते इस वक्त सोना प्रति 10 ग्राम 96,500-98,500 रुपए की दर से कारोबार कर रहा है। इसी के साथ बता दें कि इसकी कीमतों में गिरावट से पहले इसके रेट बहुत ही ज्यादा था।
Read more: Himachal में फिर कहर.. 239 सड़कें बंद, बिजली और पानी की आपूर्ति बाधित,इन जिलों में हाई अलर्ट
सोने पर निवेश कितना सही?
हाल ही में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली, जिससे इसकी खुदरा मांग में गिरावट आई और आयात भी घटा है। मई 2025 में भारत ने 2.5 अरब डॉलर का सोना आयात किया, जबकि अप्रैल में यह आंकड़ा 3.1 अरब डॉलर था। हालांकि, इस साल अब तक सोना लगभग 28% तक का शानदार रिटर्न दे चुका है, जिससे यह निवेश के लिए एक आकर्षक विकल्प बना हुआ है।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि कीमतें गिरने पर घबराकर निवेश से पैसे निकालना समझदारी नहीं होती, क्योंकि इससे लॉन्ग टर्म में नुकसान हो सकता है। बीते 10 वर्षों में सोने ने करीब 237.5% तक का जबरदस्त रिटर्न दिया है, जो इसकी मजबूती को दर्शाता है।