Gold Price Today: देशभर में सोने की कीमतो मे लगातरा इजाफा होता दिख रहा है. ऐसे में सोने का भाव में लगातार छह महीने से बढोतरी देखी जा रही है. बता दें कि, जून के महीनें में इसकी कीमतो में 3 परसेंट की बढत देखी जा चुकी है. वही दूसरी तरफ बीते महीनें 22 अप्रैल, 2025 को भारत में सोने की कीमत में 1 लाख से ज्यादा हो गई है।
आपको बता दें कि, ईरान-इजरायल के जंग के बीच फिर से कीमतों में बढ़त देखी गई है. साथ ही अमेरिकी फेड के ब्याज दरों की बात करें तो 4.25-4.50 परसेंट पर बरकरार रखने के फैसले से सोने की कीमतों में कुछ कमी आई है. दरअसल, बीते एक हफ्ते में सोने के भाव में 930 रुपये की कमी दर्ज की गई है. आइए जानते हैं कि कुछ बड़े शहरों में सोने का भाव जानते है?
Read more: Jio Finance Share Price: SBI से डील के बाद जियो फाइनेंशियल में हलचल… क्या अब आएगा बड़ा धमाका?
जानें अन्य शहरों में सोने का दाम?
- दिल्ली में आज 24 कैरेट सोना प्रति ग्राम ₹10,090 पर है, जबकि 22 कैरेट सोना ₹9,250 और 18 कैरेट सोना ₹7,569 प्रति ग्राम बिक रहा है।
- कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे और केरल में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹10,075 प्रति ग्राम है। इन शहरों में 22 कैरेट सोना ₹9,235 और 18 कैरेट सोना ₹7,556 प्रति ग्राम पर उपलब्ध है।
- वडोदरा और अहमदाबाद में आज 24 कैरेट सोना ₹10,080 प्रति ग्राम पर है। यहां 22 कैरेट सोना ₹9,240 और 18 कैरेट सोना ₹7,560 प्रति ग्राम मिल रहा है।
- मुंबई में भी 24 कैरेट सोना ₹10,075, 22 कैरेट ₹9,235 और 18 कैरेट ₹7,556 प्रति ग्राम की दर से बिक रहा है।
- चेन्नई में आज 24 कैरेट सोना ₹10,075, 22 कैरेट ₹9,235 और 18 कैरेट सोना ₹7,600 प्रति ग्राम है।
चांदी की कीमत जानिए?
वहीं दूसरी तरफ, चांदी के कीमतो की बात करें तो आज प्रति ग्राम 110 रुपये है और 1 किलो चांदी का भाव 1,10,000 रुपये है. मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और बेंगलुरु जैसे शहरों में आज चांदी की कीमत 1,10,000 रुपये प्रति किलो है. वहीं, चेन्नई, हैदराबाद और केरल में इसकी कीमत 1,20,000 रुपये प्रति किलो है. पुणे, वडोदरा और अहमदाबाद में भी आज 1 किलो चांदी की कीमत 1,10,000 रुपये है.