Gold Price Today: अंतर्राष्ट्रीय तनाव के बीच ईरान-इजरायल में सीजफायर के चलते 24 जून यानी आज मंगलवार को सोने और चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई है. बता दें कि, मुंबई में 22 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 91,550 रुपये से कारोबार कर रहा है इसके साथ ही 24 कैरेट सोना 99,870 रुपये की दर से बिक रहा है. ठीक उसी तरीके से चांदी का भाव भी सोमवार की तुलना में घटकर 1,00,900 की दर से बिक्री कर रहा है।
एमसीएक्स पर गोल्ड फ्यूचर्स इस महीने की शुरुआत में ही 1,00,000 रुपये पर आते ही 1.23 प्रतिशत घटकर 98,168 रुपये की दर से बिक्री कर रहा है। बल्कि, एमसीएक्स पर सिल्वर फ्यूचर्स 0.75 प्रतिशत गिरकर 1,05,962 रुपये प्रति किलो की दर से कारोबार कर रहा है।
जानें आपके शहर के सोने का भाव…
भारत की राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोना 92,440 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बिक्री कर रहा है तो वहीं, दूसरी तरफ 24 कैरेट सोने का भाव 1,00,830 रुपये है. ठीक उसी तरीके से अहमदाबाद में 22 कैरेट सोना 91,600 रुपये की दर से बिक रहा है तो वहीं, 24 कैरेट सोने का भाव 99,920 रुपये है। पटना की बातस करें तो अहमदाबाद के रेट पर ही यहां भी कारोबार कर रहा हैं। इसके अलावा हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरू और कोलकाता में 22 कैरेट सोने का भाव 91,550 की दर से बिक्री कर रहा है। साथ ही इन शहरों में 24 कैरेट सोने का भाव 99,970 रुपये की दर से बिक रहा है।
विचारणीय बात ये है कि ईरान-इजरायल में सीजफायर के बाद पहले ही दिन ये गिरावट दर्ज की गई हैं, लेकिन बाजार के जानकारों का कहना है कि अगले महीनें इसमें तेजी देखने को भी मिल सकती है।
Read more: Yes Bank Share Price: यस बैंक के शेयर में हलचल! क्या 60% रिटर्न की ओर बढ़ रहा है स्टॉक?
ऐसे तय होता है सोने का भाव…
बताते चलें कि, सोने और चांदी का दाम कई तरीके से तय होता हैं, जिनमें एक्सचेंज रेट, डॉलर की कीमतों में उतार-चढ़ाव और वैश्विक बाजार में उथल-पुथल भी शामिल है। इसके साथ ही सीमा शुल्क का भी बेहद असर पड़ता है।