छात्रा को प्यार में मिला धोखा, गोमती नदी में लगाई छलांग, मौत

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • गोमती नदी में लगाई छलांग

लखनऊ संवाददाता- मोहम्मद कलीम

Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गोमती नगर थाना क्षेत्र स्थित गोमती रिवर फ्रंट पर उस वक्त लोगों में अफरा- तफरी का माहौल हो गया, जब एक छात्रा ने गोमती रिवर फ्रंट में एका- एक छलांग लगा दी। गार्ड की सूचना पाकर पुलिस गोताखोर को लेकर मौके पर घटना स्थल पहुंची। गोताखोरों ने गोमती नदी में एक घंटे के करीब उसकी तलाश की, बड़ी कडी मशक्कत के बाद आखिर कार लड़की के शव बरामद कर बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। छात्रा की पहचान बाराबंकी के सफदरगंज निवासी के रूप में हुई है।

अरुण ने ठुकराया प्यार, लड़की ने की आत्महत्या

गोमती नगर इंस्पेक्टर दीपक पाण्डेय की मानें तो बाराबंकी की रहने वाली 11वीं की छात्रा ने गोमती रिवर फ्रंट में छलांग लगाकर आत्महत्या की है। छात्रा घर से स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन वह स्कूल ना जाकर गोमती नदी में छलांग लगा दी। छात्रा को गोमती में छलांग लगाते हुए वहां तैनात एक गार्ड ने उसे देख लिया था, उसने ही पुलिस को सूचना दी थी।

Read more: यूकेलिप्टस के पेड़ पर क्षेत्रीय लेखपाल, ग्राम प्रधान की मिलीभगत वन माफियाओं का चला आरा

लड़की ने सुसाइड नोट में क्या लिखा

पुलिस ने बताया छात्रा के बैग से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिस पर “मेरे प्यारे माता-पिता मैं आपकी प्यारी बेटी… हमको उसने ठुकराया न होता तो आज मैं जिंदा होती… मुझे मरना पड़ रहा है, अगर मैं मर भी गई तो उसका इल्जाम उस लड़के पर मत लगाना… क्योंकि इसमें उसकी कोई गलती नहीं है… आई लव यू..” लिखा हुआ है। इस सुसाइड नोट को कब्जे में लिया गया है, जिस पुलिस पर मामले की जांच की जा रही है

Share This Article
Exit mobile version