Girl Fell In Indira Canal :इन दिनों युवाओं पर रील्स बनाने और सोशल मीडिया पर फेमस होने का खुमार कुछ ज्यादा ही चढ़ा हुआ नजर आ रहा है। फेमस होने की सनक ऐसी है कि ये लाइक के चक्कर में अपनी जान को जोखिम में डाल देते हैं, वहीं की बार तो वे हादसे का शिकार हो जाते हैं लेकिन इसके बावजूद वो सबक नहीं लेते हैं । ऐसे ही एक मामला लखनऊ के बीबीडी थाना क्षेत्र से सामने आया है।जहां रील बनाने के चक्कर में 18 वर्षीय युवती इंदिरा नहर में गिर गई, और देखते ही देखते वह तेज बहाव के साथ बह गई।
Read more : कर्नाटक के दावणगेरे पहुंचे PM Modi ने विकसित भारत के लिए 24×7 for 2047 का दिया मंत्र…
रील बनाने के चक्कर में युवती इंदिरा नहर में गिर गई
आपको बता दें कि 18 वर्षीय विकासनगर की रहने वाली मनीषा ब्यूटी पार्लर में काम करती है। उसके पिता शकील उर्फ सुरेश सब्जी का ठेला लगाते हैं। मां मीना हाउस वाइफ हैं। मनीषा रविवार को घर से अपनी बहन निशा, चचेरी बहन नगमा, ममेरे भाई ओमकार, दोस्त नगमा आदि के साथ घूमने निकली थी। जिस दौरान वह इंदिरा नहर के किनारे वह रील बनाने लगी। वहीं संतुलन बिगड़ने से वह नहर में गिर गई। बहाव तेज होने के वजह से वह बाहर नहीं आ सकी और डूब गई। वहीं इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।
Read more : उन्नाव में हुआ बड़ा सड़क हादसा, 6 लोगों की मौके पर ही मौत , 20 से ज्यादा यात्री घायल
“गोताखोरों की मदद से उसे खोजने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली”
वहीं इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद मनीषा के घरवालों ने बताया कि – सभी लोग शाम करीब 4.30 बजे घर से देवा शरीफ जाने के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में उनका प्लान बदल गया और सभी इंदिरा नहर पर चले गए। नहर के पास जाकर मनीषा रील बनाने लगी। वह डांस कर रही थी जबकि वहां मौजूद परिवार के लोग उसका वीडियो बना रहे थे। इस दौरान अचानक उसकी चप्पल पैर से निकल गई। इससे वह अपना संतुलन खो बैठी और नहर में गिर गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उसे खोजने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।
Read more : आज का राशिफल: 29 April-2024 ,aaj-ka-rashifal- 29-04-2024
“लड़की का गिरते समय का वीडियो भी”
इस दौरान बीबीडी थाना के इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना करीब 6.30 बजे की है। सूचना मिलने पुलिस मौके पर पहुंची थी और मनीषा को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन पानी का बहाव तेज था और अंधेरा भी हो रहा था, इसलिए उसे ढूंढा नहीं जा सका।वहीं सोमवार को फिर से गोताखोरों की मदद से लड़की को ढूंढा जाएगा। लड़की का गिरते समय का वीडियो भी है, जिससे पता चलता है कि यह हादसा ही है।