खेत मे जानवरो के लिए लगाए गए करंट के तार की चपेट में आने से बच्ची की मौत..

Mona Jha
By Mona Jha

रहली संवाददाता : आशु दुबे

रहली– चांदपुर ग्राम में शौच के लिये गयी बालिका को खेत में करेंट लगने से उसकी मौके पर मौत हो गयी। जानकारी अनुसार वर्षा अहिरवार पिता शोभाराम अहिरवार (11) निवासी शंकरगढ़ चांदपुर दोपहर शौच के लिए गयी थी जहाँ जंगली जानवरों से फसल को बचाने के चक्कर में खेत पर लगायें गये करेंट के तारों की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी। वही मौके पर पहुची पुलिस से भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने मांग रखते हुए लापरवाह खेत मालिक के ऊपर सख्त कार्यवाही को लेकर नोक झोंक भी हुई।

Read more : New Year पर देर तक खुलेंगी शराब की दुकानें..

मामले की जांच शुरू..

उसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया। बच्ची के पिता शोभाराम अहिरवार ने बताया कि सुबह घर का काम करके डिब्बा लेकर शौच को गयी थी बस्ती वालों ने सूचना दी तो घर से 1 किलोमीटर दूर शिवनारायण तिवारी के खेत पर जाकर देखा तो गले मे तार लिपडा था तार से जली हुई थी हम लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पुलिस आ गई जहां पुलिस ने बिजली तारों को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी.. ड्यूटी डॉक्टर संदीप असाटी ने बताया कि 11 वर्षीय बालिका वर्षा पिता शोभाराम अहिरवार पीएम के लिए आई है परिजनों द्वारा बताया गया है कि करेंट लगा है अभी पीएम किया है जांच रिपोर्ट आने के बाद नतीजे से अवगत करा दिया जायेगा।

Share This Article
Exit mobile version