युवती ने मुस्लिम युवक पर लगाया धर्मांतरण का आरोप

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • allegation of conversion

गाजियाबाद संवाददाता- प्रवीण मिश्रा

Ghaziabad: गाजियाबाद में धर्मांतरण से जुड़े मामले लगातार सामने आ रहे है। ताजा मामला गाजियाबाद के थाना शालीमार गार्डन इलाके का है। जहां एक पत्नी ने अपने पति पर धर्मांतरण करने का आरोप लगाया। पत्नी के पति द्वारा मौलवी बुला कर धर्म परिवर्तन करने पर जोर देने पर महिला ने पुलिस को पूरे मामले की शिकायत दी है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति नावेद को गिरफ्तार कर लिया है।

हिन्दू महिला से नावेद हिन्दू नाम लेकर मिला और करीब आठ साल पहले दोनों ने शादी कर ली। दोनों के दो बच्चे भी है, वही नावेद ने इससे पहले भी हिन्दू महिला से शादी की थी और उसे तलाक देकर इस पीड़ित महिला से दूसरी शादी की है। इसके अलावा नावेद के भाई ने भी एक हिन्दू महिला से शादी की हुई है।

Read More: विधानसभा चुनाव: राजस्थान की यही पुकार, आ रही है भाजपा सरकार: पीएम मोदी

🔴LIVE : Mulayam Singh Yadav Birthday: सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती आज ||

Read More: राजस्थान में कांग्रेस ने जारी किया ” जन- घोषणा पत्र- 2″, महिलाओं,किसानों और युवाओं के लिए किए बड़े ऐलान

डीसीपी ट्रांस हिंडन ने दी जानकारी

डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी नावेद को गिरफ्तार कर लिया है और इसके अलावा धर्मांतरण से जुड़े अन्य बिंदुओं पर भी पुलिस जांच कर रही है। महिला का आरोप है कि इसके लिए वह उसे प्रताड़ित कर रहा है। जिसकी शिकायत पीड़ित महिला ने शालीमार गार्डन थाने में की है। एसीपी शालीमार गार्डन सूर्य बली मौर्य ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपी रिक्की उर्फ नावेद को छाबड़ा चौक से गिरफ्तार किया गया है।

Share This Article
Exit mobile version