Ginger Benefits: पूरा देश इस समय कड़ाके की ठंड की मार झेल रहा है। दिन प्रतिदिन गिरते तापमान की वजह से लोगों का हाल बेहाल हो रखा है। हाड़ कंपाने वाली ठंड और घने कोहरे ने लोगों को ठिठरने पर मजबूर कर दिया है। सर्दी के इस बदले मौसम में लोगों को अपने स्वास्थय का खास ख्याल रखने की जरुरत है। सर्दियों में अक्सर हमारी इम्युनिटी कमजोर हो जाती, जिूसकी वजह से अनेक बीमारियों का शिकार होना पड़ता है।
read more: अमरोहा में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया Republic Day
खानपान में सही बदलाव करें
बीमारियों के खतरे से बचने के लिए जरुरी है कि खानपान में सही बदलाव कर के आप खुद को इस मौसम में हेल्दी रखे। अदरक ऐसा ही एक फूड आइटम हैं, जो भारतीय किचन में काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। खाने का स्वाद बढ़ाने वाली अदरक को लोग चाय में डालकर भी बड़े चाव से पीते हैं। यह न सिर्फ स्वाद बढ़ाने के काम आती है, बल्कि आपकी सेहत को भी ढेर सारे फायदे पहुंचाती है। आप अदरक को कई तरीकों से अपनी डाइट का हिस्सा बना सकते हैं। आइए जानते हैं सर्दियों में अदरक का पानी पीने के कुछ फायदे-
पाचन से जुड़ी समस्याओं
सर्दी के मौसम में अक्सर लोगों को पाचन से जुड़ी समस्याएं होती है। तो ऐसे में आपको अदरक का पानी पाचन से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करेगा। इसे रोजाना पीने से आपको सूजन, पेट फूलने जैसी समस्याओं को दूर करने में मदद मिल सकती है। वहीं आपको बता दे कि अदरक का पानी डायबिटीज के मरीजों के लिए भी बहुत खास होता है। अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं, तो खुद को हाइड्रेटेड रखना काफी जरूरी है। ऐसे में अदरक का पानी आपको हाइड्रेट रखने के साथ ही आपके ब्लड शुगर को नियंत्रित करने के लिए भी जाना जाता है। इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण डायबिटीज के कारण होने वाली अन्य समस्याओं को मैनेज करने में मदद करते हैं।
गठिया के दर्द से निजात दिलाएगा अदरक
अदरक कई बीमारियों से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। अदरक अपने एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों के लिए जाना जाता है। यही वजह है कि यह गठिया के दर्द से भी राहत दिलाने में मदद सकता है और सूजन को कम कर सकता है। यह सर्दियों के दौरान होने वाली एक अन्य समस्या मांसपेशियों के दर्द से आराम देने के लिए भी बहुत अच्छा है।
इम्युनिटी मजबूत करेगा अदरक
सर्दियों में अक्सर हमारी इम्युनिटी कमजोर हो जाती है, जिसकी वजह से हम आसानी से बीमारियों और संक्रमणों की चपेट में आ जाते हैं। ऐसे में अदरक का पानी पीने से आपकी इम्युनिटी मजबूत होती है, क्योंकि अदरक एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है।
read more: यहां पढ़े पद्म विभूषण,पद्म भूषण और पद्मश्री पुरस्कार पाने वाले सभी हस्तियों की लिस्ट..