Ghazipur Triple Murder Case: चारों तरफ बिखरा था खून एक तरफ मां का शव तो दूसरी तरफ पिता का, बेटे की भी निर्मम हत्या

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
प्रतीकात्मक इमेज

Triple Murder Case: गाजीपुर (Ghazipur) के कुसम्हीकला (खिलवा बिंद) गांव पुरा में रविवार रात को एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। यहां एक बुजुर्ग दंपति और उनके बड़े बेटे की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतक के बड़े भाई की शिकायत पर पुलिस ने गांव के ही एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस वारदात को प्रेम-प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है।

Read more:Hardoi Road Accident: ब्रेक फेल होने से झोपड़ी में घुसी बस, चार लोगों की मौत 

घटना का विवरण

मुंशी बिंद (45) और उनकी पत्नी देवंती देवी (40) घर के बाहर झोपड़ी में अलग-अलग चारपाई पर सो रहे थे, जबकि उनका बड़ा पुत्र रामाशीष (20) घर के अंदर कमरे में सो रहा था। परिवार का छोटा बेटा आशीष गांव में आयोजित एक तिलक समारोह में गया था। रात एक बजे जब आशीष घर पहुंचा तो उसने देखा कि उसके पिता जमीन पर लहूलुहान मृत पड़े थे, मां चारपाई पर मृत पड़ी थी और बड़ा भाई रामाशीष का शव दरवाजे के पास पड़ा था।

Read more: UPPSC भर्ती परीक्षाओं में अब बायोमेट्रिक सत्यापन से होगी पारदर्शिता: AI की मदद से संदिग्धों की पहचान

पुलिस की कार्रवाई

मृतक के बड़े भाई रामप्रकाश ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि गांव के ही राधे बिंद ने साथियों के साथ मिलकर हत्या की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। ग्रामीणों के मुताबिक, इस घटना का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। आशीष गांव के ही एक व्यक्ति की बेटी से प्यार करता था और दोनों फोन पर बातें भी करते थे।

Read more: Kathua Terror Attack: हिजबुल कमांडर बुरहान वानी की बरसी पर पिछले कुछ दिनों से सेना को लगातार मिल रहे थे हमले के संकेत

जांच के लिए टीमें गठित

वाराणसी जोन के अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया ने बताया कि पांच टीमें जांच के लिए लगाई गई हैं। परिवार में इकलौते जिंदा बचे आशीष ने बताया कि गांव में आर्केस्ट्रा आया था। मैं भी नाच देखने गया था। रात में करीब 10-11 बजे पापा आए और मुझे लेकर घर चले आए। जब वे सो गए, तो मैं चुपके से दरवाजा बंद करके रात 12 बजे फिर नाच देखने चला गया। वहां से मैं करीब 01:15 बजे लौटा तो देखा कि पापा-मम्मी और बड़े भाई की लाश पड़ी थी।

Read more: Azam Khan के हमसफर रिसॉर्ट पर गरजा बुलडोजर, सरकारी जमीन पर किया था अवैध कब्जा

दृश्य देखकर सन्न रह गया आशीष

आशीष ने बताया कि घर लौटते ही वह बदहवास हो गया। उसे समझ में नहीं आ रहा था कि अभी कुछ घंटों पहले सबकुछ ठीक था और अब यह क्या हो गया। मां का शव चारपाई पर पड़ा था, जमीन खून से सनी हुई थी और थोड़ी दूर पर बड़े भाई का गला रेता हुआ शव पड़ा था। वह चीखते हुए अपने बड़े पापा रामप्रकाश बिंद के घर पहुंचा और घटना की जानकारी दी। आशीष के अनुसार वो नामजद हत्यारोपी की बेटी से फोन पर बात करता था। लड़की के परिजन उसके परिवार पर शादी का दबाव बना रहे थे। लेकिन उसके परिजन शादी के लिए तैयार नहीं थे। आशीष की उम्र 16 साल है और वो कक्षा 11 में पढ़ता है।

Read more: Mumbai Hit-and-Run Case: तेज रफ्तार BMW ने ली महिला की जान, शिवसेना नेता का बेटा मुख्य आरोपी

आक्रोशित ग्रामीणों की मांग

घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है। उनका कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे सड़कों पर उतरेंगे। पुलिस ने गांव में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे। प्रथमदृष्टया यह बात सामने आई है कि वारदात को बहुत सोच समझ के अंजाम दिया गया है। खुलासा के लिए टीम का गठन किया गया है। जल्द से जल्द हत्याकांड का खुलासा होगा।

Read more: Sultanpur: शादी समारोह में करंट लगने से दो किशोरों की दर्दनाक मौत, मातम में बदलीं खुशियां

Share This Article
Exit mobile version