Ghazipur: मां-बेटे की नाले में डूबने से मौत,भारी बारिश के कारण पानी से लबालब था नाला

Mona Jha
By Mona Jha
Ghazipur police station
Ghazipur police station

Ghazipur News : पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर में बुधवार शाम एक गंभीर हादसा घटित हुआ। 22 वर्षीय महिला और उनका तीन साल का बेटा बारिश के कारण हुए जलभराव की वजह से अर्ध निर्मित नाले में डूब गए। दोनों साप्ताहिक बाजार की ओर जा रहे थे।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और खोड़ा पुलिस मौके पर पहुंचे। मां और बेटे की तलाश के लिए जेसीबी मशीन और अग्निशमन दल के उपकरणों का भी उपयोग किया गया।

नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों और पुलिस की टीम ने देर रात तक खोजबीन जारी रखी। तलाशी अभियान के दौरान हर संभव प्रयास किए गए, लेकिन इस हादसे ने क्षेत्रीय समुदाय को गहरा सदमा पहुंचाया है।स्थानीय प्रशासन और पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Read more : UP पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल! 19 अधिकारियों के तबादले, जानें किसे-कहां मिली तैनाती

मां-बेटे का मिला शव

इंदिरापुरम एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि हादसे की सूचना गाजीपुर थाना पुलिस को दे दी गई थी। गाजीपुर पुलिस ने रात 12:10 पर नाले से मां-बेटे का शव निकाल कर दिल्ली के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भेजा गया। डॉक्टर के दोनों को मृत घोषित करने के बाद गाजीपुर थाना पुलिस ने ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई की। खोड़ा पुलिस हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थी। मां-बेटे की मौत के मामले में पूरी कार्रवाई गाजीपुर पुलिस ने की है।

Read more : लड़की से बदसलूकी, राहगीरों पर फेंका पानी… Lucknow में बारिश के बीच सड़कों पर युवको ने मचाया हुड़दंग

बारिश की वजह से सड़क पानी से लबालब

आपको बता दें कि ये दिल दहला देने वाला हादसा खोड़ा कॉलोनी इलाके के पास की है, जहां सड़क किनारे नाले का निर्माण चल रहा था। पुलिस ने बताया 22 वर्षीय तनुजा अपने तीन साल के बेटे प्रियांश के साथ साप्ताहिक बाजार गई थी। वह बारिश रुकने के बाद खरीदारी के लिए मार्केट निकली थी।

इसी दौरान खोड़ा क्षेत्र से निकलकर रोड पार करते समय गाजीपुर थाने के सामने बच्चे समेत नाले में फिसलकर गिर जाती है और दोनों डूब जाते हैं। बारिश की वजह से सड़क पानी से लबालब भरी हुई थी। जिस कारण सड़क और नाले का अंदाजा नहीं लगने की वजह से यह हादसा हुआ।

Read more : Banda:पत्नी का कटा सिर हाथ में लेकर पहुंचा था थाने, अब कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा..

घटनास्थल से 100 मीटर दूर मिला शव

पुलिस के अनुसार यह नाला करीब 15 फीट गहरा और 6 फीट चौड़ाई का है। इसके कुछ भाग पर स्लैब डाली गई थी और कुछ हिस्सा खुला था। दिल्ली में भारी बारिश के कारण यह नाला पानी से भर गया। मां-बेटे यहां से गुजरते समये नाले के खुले हिस्से में गिर गए।

बारिश की वजह से दमकल की टीम को बचाव कार्य में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। छानबीन के लिए बुलडोजर से नाले की दीवार को तोड़ा गया। जिसके बाद दोनों का शव घटनास्थल से लगभग 100 मीटर की दूरी पर मिला।

Share This Article
Exit mobile version