Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक जूस विक्रेता की बेहद घिनौनी हरकत सामने आई है। जहां जूस की दुकान चलाने वाला दुकानदार अपने ग्राहकों को जूस में पेशाब मिलाकर पिला रहा था। गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके में स्थित दुकान में आमिर खान नाम के शख्स ने एक कैन में पेशाब भरकर रखा था। जहां वह दुकान में आने वाले ग्राहकों को जूस में पेशाब मिलाकर देता था।
Read more: हिंदी दिवस: हिंदी आखिर राष्ट्रभाषा है या राजभाषा? जानिए इस दिन का इतिहास
जूस में पेशाब मिलाकर पिलाने वाला दुकानदार गिरफ्तार
लोनी बॉर्डर इलाके में स्थित खुशी जूस कॉर्नर नाम से यह दुकान आमिर खान नाम का शख्स चला रहा था। जहां वो जूस में लोगों को पेशाब मिलाकर पिला रहा था। जूस पीने के बाद जब एक ग्राहक को स्वाद थोड़ा अजीब लगा तब उसने दुकान के अंदर जाकर देखा तो उसकी आंखे फटी रह गई। इसके बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। दुकान के अंदर आमिर ने एक कैन में यूरिन भरकर रखा था जैसे ही ये बात लोगों को पता चली तो दुकान पर भीड़ इकट्ठा हो गई। जिसके बाद दुकान पर जमा लोगों ने आमिर की जमकर पिटाई कर दी।
Read more: UP IAS Transfer: बड़ा प्रशासनिक फेरबदल! 13 IAS अधिकारियों के तबादले, लखनऊ के DM का तबादला नहीं
दुकान के अंदर से कैन में भरा मिला पेशाब
वहीं इसकी जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आमिर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दुकान संचालक के साथ उसके दो सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि,दुकान के अंदर से मिले कैन में पेशाब रखी थी इसको जांच के लिए भेजा गया है साथ ही जूस के सैंपल को भी जांच के लिए भेजा गया है आरोपी से आगे पूछताछ के बाद मालूम चलेगा कि वह जूस में लोगों को पेशाब मिलाकर क्यों पिला रहा था?
Read more: UP: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा! केसर पान मसाला कारोबारी की पत्नी की मौत, चार लोग घायल
दुकानदार समेत 2 सहयोगियों से पूछताछ जारी
पुलिस अधिकारी भास्कर वर्मा ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि,पुलिस को जूस में पेशाब मिलाने की शिकायत मिली थी। शिकायत मिलने पर पुलिस लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र स्थित खुशी जूस कॉर्नर की दुकान पर पहुंची और अपनी जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने जूस की दुकान से एक कैन बरामद किया है। जिसमें कथित तौर पर पेशाब भरा हुआ मिला है। कैन में मिले पेशाब को जांच के लिए लैब भेज दिया गया है पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की जांच कर रही है।