सावन के पवित्र माह में गाजियाबाद पुलिस ने जब्त किया 300 किलोंग्राम मीट

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • सावन

गाजियाबादः संवाददाता-प्रवीण मिश्रा
गाजियाबादः इस बार जुलाई के महीने में सावन लग गया है। यह माह हिन्दू धर्म के आरध्य भगवान भोलेनाथ का खास होता है। इस माह में देश भर से भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना साल के सभी महीनों से ज्यादा की जाती है। सावन के माह में देश से अलग- अलग स्थानों से प्रभु भोलेनाथ के दर्शन व पूजा-अर्चना के लिए मंदिरों में जाते है। सावन में बहुत भक्तगण कांवड़ यात्रा लेकर भगवान शंकर वाले मंदिरों मे जाकर हर हर महादेव के जयकारे लगाते हुए जल चढ़ाकर पूजा पाठ करते है। सरकार सावन के माह में मंदिर से 500 मीटर की दूरी पर मीट की दुकाने लगाने वाले को प्रतिबंधित कर दी जाती है। पुलिस सावन के महीने में मंदिर के आस-पास खुली मीट की दुकानों को बंद करवाया।

उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र के थाना लोनी कोतवाली इलाके में चल रहा था अवैध रूप से कट्टी घर जिसमें करीबन 300 किलो मीट पुलिस द्वारा बरामद क्या गया है। मंदिर के पास लगी दुकानें बंद होने से मीट व्यवसायी घर पर अवैध रुप से मांस कटान चल रहा है। पुलिस को इसकी सूचना हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने दी।

Read more; भारत ने 9वीं बार ” सैफ चैंपियनशिप 2023 ” का जीता खिताब, फाइलन में कुवैत को 5-4 से दी मात।

दरअसल आपको बता दें यह पूरा मामला गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र थाना लोनी कोतवाली अंतर्गत ईदगाह रोड का है, जहां पर एक अवैध कट्टी घर चलाया जा रहा था। इलकी सूचना हिंदू युवा वाहिनी के निवर्तमान जिला मंत्री शुभम कुमार को मिली। जिसके चलते हिंदू युवा वाहिनी के सभी कार्यकर्ता इकट्ठे होकर मौके वारदात पर पहुंचे।

हिन्दू युवा वाहिनी कार्यकर्ता देख फरार हुआ मीट व्यवसायीः

हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओ को आता देख कट्टी घर संचालक अपने गोदाम को बंद कर वहां से फरार हो गया। हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बंद पड़े मीट के गोदाम का ताला तोड़ने का प्रयास किया। तभी वहीं उस क्षेत्र के वर्तमान सभासद कमल कुरैशी ने पुलिस के कार्य में बाधा डालने की कोशिश की जिसके चलते पुलिस ने बहुजन समाज पार्टी के सभासद कमल कुरैशी को हिरासत में ले लिया।

घटना की सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायकः

पूरे मामले की जानकारी लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर को लगी तो वह हिंदू छवि के फायर ब्रांड विधायक नंदकिशोर गुर्जर मौके पर पहुंचे और पुलिस प्रशासन को जमकर फटकार लगाई। और कहां तुम्हारी नाक के नीचे इतने बड़ा मांस का गोदाम चलाया जा रहा है। और तुमको कोई खबर नहीं तभी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी एसडीएम को पूरे मामले की सूचना दी। उन्होंने मीट के गोदाम सील करने को कहा और कहां कि लोनी के लोगों को अगर मीठ खाना है तो वह दिल्ली जाकर खाए दिल्ली बिल्कुल लोनी से सटी हुई है मगर लोनी में मीट कि कोई भी दुकान नहीं खोली जाएगी ।

Share This Article
Exit mobile version