जल्दी करो शादी , यहां की सरकार दे रही है तोहफा

Mona Jha
By Mona Jha

दुनिया के कुछ देश जहां बढ़ती आबादी से परेशान हैं, तो वहीं कुछ देश जहां घटती आबादी के कारण देश टेंशन में हैं। चीन दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में से एक है, इसलिए चीन का असर पूरी दुनिया पर पड़ेगा। बता दे कि चीन ने अपने यहाँ बढ़ती आबादी और अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले उसके प्रभाव को देखते हुए ‘वन चाइल्ड’ की योजना भी शुरू की थी। वहीं अब चीन ने अपने देश में शादी करने वालो कपल्स के ऊपर इनाम की घोषणा की है। बता दे कि चीन की चांगशान काउंटी में कपल्स को शादी करने के बदले 1000 युआन (करीब 11,520 रुपये) दिए जाएंगे।

शिक्षा के लिए भी दी जाएगी सबसब्सिडी

नेचीन ने अपने यहाँ बढ़ती आबादी के लिए कपल्स को शादी करने के बदले 1000 युआन (करीब 11,520 रुपये) देने की बात की है। इसके साथ एक शर्त भी रखी गई है। वहीं इस शर्त ये है कि दुल्हन की उम्र 25 साल या उससे कम होनी चाहिए। वहीं काउंटी ने कहा कि ये पुरस्कार पहली शादी करने वालों को ही मिलेगा ताकि सही उम्र में शादी और बच्चा पैदा करने को बढ़ावा दिया जा सके। बता दे कि सरकार की तरफ से कपल्स के लिए बच्चों की देखभाल, प्रजनन और शिक्षा के लिए भी सबसब्सिडी दी जाएगी।

Read more : समाजसेवी रिंकू सोनी ने परिवार सहित कराया, सतचंडी पाठ व रूद्राभिषेक पूजन

सबसे निचले स्तर पर

वहीं चीन के रिपोर्ट के अनुसार अगले चार साल में चीन की आबादी एक अरब 40 करोड़ हो जाएगी लेकिन सदी के आख़िर तक चीन की आबादी घटकर क़रीब 73 करोड़ हो जाएगी। बता दे कि चीन में शादी करने की दर साल 2022 में घटकर 6.8 मिलियन पर पहुंच गई, जो 1986 के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर है। वहीं ये आंकड़ा बीते साल से 800,000 तक कम है। 

Share This Article
Exit mobile version