गहलोत ने सीपी जोशी के लिए बोले कुछ शब्द…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

उदयपुर में सोमवार से शुरू हुए राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) भारत क्षेत्र सम्मेलन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी की जमकर तारीफ की। उनहोनें कहा कि जो भी पार्टी चुनाव जीतती है, वह विधानसभा स्पीकर सोच-समझकर बनाती है।

Rajasthan Politics: राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) भारत क्षेत्र सम्मेलन उदयपुर में सोमवार से शुरू हुआ है। वही इस सम्मेलन मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने जिस प्रकार से पक्ष-विपक्ष को लेकर काम किया, वह इतिहास बन गया। उन्होंने किसी को नहीं बख्शा। इसके बाद विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की तरफ इशारा करते हुए कहा- मैं सोचता हूं कि राठौड़ मेरी बात से सहमत होंगे। ऐसा ही माहौल हमने बनाए रखा है।

उदयपुर सीपी की नगरी है…

उदयपुर शहर के कोड़ियात स्थित अनंता होटल में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) भारत क्षेत्र सम्मेलन शुरू हुआ है। सम्मेलन के शुभारंभ सत्र में सीएम गहलोत ने कहा कि हम उदयपुर में हैं और उदयपुर सीपी की नगरी है। छात्र जीवन से संघर्ष करते-करते वे आज यहां पहुंचे हैं। ये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व केंद्र में मंत्री भी रहे। इनके पार्टी व सरकार में भी अपने अनुभव हैं। इनके अनुभवों का लाभ हमें मिला है। सम्मेलन के दौरान सीएम गहलोत ने चिरंजीवी योजना का भी जिक्र किया। उन्होंने आईटी और डिजिटल का उदाहरण देते हुए कहा कि आज दवाइयों की सप्लाई और चिरंजीवी का सारा काम कंप्‍यूटर से हो रहा है।

राठौड़ को टोकते हुए बोले- कहां देख रहे हो?

सीएम ने इस दौरान चिरंजीवी योजना का भी जिक्र किया। इस दौरान जब उन्होंने अपनी पूर्व सरकार को लेकर जिक्र किया तो राठौड़ कहीं और देख रहे थे तो उन्होंने टोकते हुए कहा कि आप सुन नहीं रहे हैं कहां देख रहे हो? सीएम ने कहा कि हम इस कार्यक्रम को लेकर उदयपुर में है उदयपुर सीपी जोशी की कर्मस्थली रही है। वे छात्र जीवन से संघर्ष करते हुए आज यहां पहुंचे हैं। इसके अलावा वे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री भी रहे।

स्पीकर की पोस्ट को देता हूं अहमियत…

शहर के कोड़ियात स्थित अनंता होटल में सोमवार से शुरू हुए सम्मेलन के शुभारंभ सत्र में सीएम गहलोत ने कहा- विधानसभा का जो भी स्पीकर बनता है उसे पार्टी सोच-समझ कर बनाती है। वे मंत्री व मुख्यमंत्री बनने के लायक भी होते हैं। उनकी पर्सनैलिटी क्या है, सोच क्या है, उनमें कितनी योग्यता है, कितनी निष्पक्षता से काम करते हैं। मैं स्पीकर की पोस्ट को बड़ा महत्व देता हूं।

दूसरे सत्र में उप राष्ट्रपति भी होंगे…

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने बताया कि मंगलवार को दूसरे सत्र में लोकतांत्रिक संस्थाओं के माध्यम से देश को मजबूत करने में जनप्रतिनिधियों की भूमिका पर चर्चा होगी। इसमें उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और राज्यपाल कलराज मिश्र भी मौजूद रहेंगे।

आईटी को लेकर विजनरी थे राजीव गांधी…

सीएम ने कहा कि आज का युग डिजिटल का है। उन्होंने पूर्व पीएम राजीव गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि आईटी के प्रभाव को लेकर वो एक विजनरी नेता थे। उन्होंने एक मिशन के तहत आईटी की शुरुआत की। इसके बाद जब मैं पहली बार सीएम बना तो मैंने लोक मित्र नाम से योजना की शुरुआत की। हम लोग जितने ज्यादा आईटी की ओर बढ़ेंगे, उतना हमें फायदा होगा।

राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन में 46 डेलीगेट्स शामिल…

राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन में 17 विधानसभा अध्यक्ष, 13 विधानसभा उपाध्यक्ष, 3 विधानपरिषद सभापति और 5 विधानपरिषद उपसभापति आ चुके हैं। कुल डेलीगेट्स की संख्या 46 है।

Share This Article
Exit mobile version