Delhi: राजधानी दिल्ली से एक खबर सामने आई है, जहां पर एक घर में अचानक आग की लपटें उठने लगी. घर से काला धुंआ निकलने पर आसपास के लोगों को आग लगने की सूचना हुई. घबराए हुए पड़ोसियों ने आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बहुत ही कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं स्थानीय लोगों के मुताबिक जिस समय आग लगी उस समय घर के अंदर पति-पत्नी और बच्चे मौजूद थे.
read more: दुष्कर्म के आरोपी को सिविल लाइन Police ने किया गिरफ्तार
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस
दिल्ली के शाहदरा इलाके में स्थित गीता कॉलोनी में आग लगी है. इस हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. हादसे में मरने वालों में पति-पत्नी के साथ ही दो सगी बहनें भी शामिल हैं. मरने वालों की तादाद बढ़ने की आशंका है. न्यूज एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि आग लगने की सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग की टीम ने आग पर बड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया.
स्थानीय लोगों ने चौंकाने वाली बात बताई
आग लगने की वजह से पति-पत्नी समेत दो सगी बहनों की जिंदा जलने की वजह से मौत हो गई है. मरने वालों की पहचान मनोज (30) और सुमन (28) के तौर पर की गई है. इसके साथ ही 5 साल और 3 साल की दो सगी बहनों की भी जिंदा जलने से मौत हो गई है. शाहदरा इलाके में जिस घर में आग लगी है, वहां के स्थानीय लोगों ने बहुत ही चौंकाने वाली बात बताई है.
स्थानीय निवासी शंकरलाल ने बताया कि मकान में जिस वक्त आग लगी, उस समय उसके अंदर बच्चे और अन्य लोग मौजूद थे. उन्होंने कहा, ‘बिल्डिंग में अंडरग्राउंड पार्किंग है. सर्किट रूम में पार्क कई कारों में आग लग गई. वहां कुछ बच्चे और वयस्क लोग भी मौजूद थे. आग के कारण उनके मारे जाने की आशंका है. अस्पताल इस मामले में विस्तृत जानकारी दे सकता है.’ स्थानीय लोगों ने भीषण आग की घटना में कुछ लोगों के मरने की आशंका जताई है, लेकिन अधिकारियों की ओर से इस बात पर फिलहाल कुछ भी नहीं कहा गया है.
read more: 26 साल की नौकरी में सिर्फ एक दिन की छुट्टी लेकर India Book of Records में दर्ज कराया नाम..