Gaza Israeli Attack: कतर में इजरायल और हमास के बीच चल रहे सीजफायर के चलते गाजा में इन दिनों हिंसा का सैलाब फैलता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल, 20 जुलाई यानी रविवार को उत्तरी गाजा में इजरायली फायरिंग में संयुक्त राष्ट्र की राहत सामग्री का इंतजार कर रहे 67 फिलीस्तीनियों ने अपनी जान गवां दी है। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि जान गंवानो वालों में महिलाएं भी शामिल हैं।
आपको बता दें कि, इजरायली सेना ने बताया कि उनके सैनिको ने खतरे की आहट पाते ही गोलियां चलाई लेकिन उनका ये भी दावा है कि सहायता के लिए ट्रकों को निशाना नहीं बनाया गया और मरने वालों की संख्या बढ़ाकर बताई जा रही है.
Read more: Earthquake News : रूस में भूकंप से हिली धरती..सुनामी अलर्ट जारी …लोग दहशत में
भुखमरी का खतरा ज्यादा…
एक विदेशी के अनुसार उनके 25 ट्रकों संयुक्त का काफिला गाजा में पहुंचा, तो वहां भुखमरी से जूड़ी भारी भीड़ जमा हो गई, लेकिन तभी गोलीबारी हो गई। गाजा के स्थानीय लोगों ने बताया कि अब बुनियादी जरूरत की वस्तुएं, जैसे आटा, मिलना लगभग असंभव हो गया है। नोप लियो ने गाजा के कैथोलिक चर्च पर हुए हमले की कड़ी निंदा की, जिसमें तीन लोगों की मौत हुई, और उन्होंने युद्ध की क्रूरता को खत्म करने की अपील की है।
संयुक्त राष्ट्र और गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने चेतावनी दी है कि गाजा गंभीर भूखमरी की स्थिति में पहुंच चुका है। अब तक 71 बच्चे कुपोषण के कारण मृत हो चुके हैं और लगभग 60,000 बच्चे कुपोषण के लक्षण दिखा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 18 लोगों की भूख के कारण मौत हुई है। रविवार को सेना ने गाजा के दीर अल-बलाह इलाके में पर्चे गिराकर लोगों को वहां से हटने की चेतावनी दी।
58 हजार से ज्यादा मौतें…

आपको बता दें कि, गाजा स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक, इसमें अब तक 58,000 से अधित फिलीस्तीनियों ने अपनी जान गवां दी है। गाजा मानवीय परेशानी से जूझ रहा है।
Read more: Israel Syria Ceasefire:फिर मध्यस्थ की भूमिका में ट्रम्प! इजरायल और सीरिया युद्धविराम पर सहमत
सीजफायर समझौत पर बातचीत रह गई अधूरी…
बताते चलें कि, कतर में इजरायल के साथ हमास के बीच 60 दिन सीजफायर और समझौते पर बातचीत चल रही है लेकिन इसको लेकर अभी तक इसका कोई निष्कर्श सामने नहीं आया है।