Gautam Gambhir Head Coach: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने घोषणा की है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच बनेंगे. वह भारतीय टीम के 25वें हेड कोच होंगे. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ ने मुख्य कोच पद छोड़ दिया था. अब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जुलाई महीने के अंत में शुरू होने वाली श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम को कोच के रूप में ज्वाइन करेंगे.
Read More: NEET पेपर लीक में CBI का बड़ा एक्शन, बिहार से दो और लोग गिरफ्तार और भी गिरफ्तारियों की संभावना
वीवीएस लक्ष्मण की अंतरिम कोचिंग

आपको बता दे कि फिलहाल, जिम्बाब्वे दौरे पर नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के डायरेक्टर वीवीएस लक्ष्मण अंतरिम हेड कोच की भूमिका अदा कर रहे हैं.
जय शाह ने किया ऐलान

जय शाह ने X के माध्यम से गौतम गंभीर को हेड कोच बनाए जाने की घोषणा करते हुए कहा, “मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अब भारतीय क्रिकेट टीम के अगले हेड कोच होंगे. मॉडर्न क्रिकेट बहुत तेजी से बेहतर हुआ है और गौतम गंभीर ने बहुत करीब से इस बदलाव को महसूस किया है. उन्हें अपने करियर में जो भी जिम्मेदारी मिली है, उसमें वे श्रेष्ठ साबित हुए हैं. मुझे भरोसा है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ही वो व्यक्ति हैं जो भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाएंगे. टीम इंडिया के लिए उनका विजन स्पष्ट है और इसके साथ उनका अनुभव उन्हें कोच पद के लिए आदर्श व्यक्ति बनाता है. BCCI, गंभीर को उनके इस नए सफर में पूरा समर्थन देगा.”
Read More: Mahoba Road Accident: दो बाइकों की टक्कर से लगी भीषण आग,4 लोग जिंदा जले,2 लोग घायल
गौतम गंभीर की पहली चुनौती

राहुल द्रविड़ के जाने के बाद, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के अंडर टीम इंडिया की पहली सीरीज 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ शुरू होगी. इस महीने के अंत में टीम इंडिया श्रीलंका का दौरा करेगी, जहां दोनों टीमों के बीच 3 टी20 और 3 वनडे मैच खेले जाएंगे.
कार्यकाल और चुनौतियां

गौतम गंभीर का कार्यकाल 31 दिसंबर 2027 तक चलेगा और इस दौरान कई ICC टूर्नामेंट्स भी होंगे. गंभीर के सामने सबसे पहली चुनौती पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की होगी. इसके अलावा, भारत को 2025 में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की भी काफी उम्मीद है.
Read More: PM मोदी को रूस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल’ से नवाजा गया
जानिए भविष्य की योजनाएं
2026 में टी20 वर्ल्ड कप और 2027 वनडे वर्ल्ड कप गंभीर (Gautam Gambhir) के कार्यकाल के दौरान भारतीय टीम का आखिरी ICC टूर्नामेंट होगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, गौतम गंभीर कोच बनते ही कई बड़े फैसले ले सकते हैं. ऐसी खबरें भी सामने आईं हैं कि वे सीमित ओवर और टेस्ट फॉर्मेट में अलग-अलग खिलाड़ियों को कप्तानी दे सकते हैं.
Read More: Shravasti में राप्ती की तबाही: बाढ़ में डूबे 28 गांव, कटान से फसलों का नुकसान