सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद एक्शन मूड गौतम अडानी…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

8 जनवरी को सुबह अदाणी ग्रुप (Adani Group) की एक कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसने 775 करोड़ में एक और कंपनी खरीदी। बता दे कि अब अडानी समूह एक और सीमेंट कंपनी का अधिग्रहण करने जा रहा है।

ACC Deal: सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिलने के बाद गौतम अडानी एक्शन मूड में हैं। बता दे कि अडानी समूह ने अपनी सीमेंट कंपनियों एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स के जरिए पहले ही इस सेक्टर में काफी बड़ी बाजार हिस्सेदारी हासिल कर रखी है। अब अडानी समूह एक और सीमेंट कंपनी का अधिग्रहण करने जा रहा है। अडानी ग्रुप के स्वामित्व वाली एसीसी लिमिटेड ने सोमवार को एशियन कंक्रीट्स एंड सीमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (Asian Concretes and Cements Private Limited) में बची हुई 55% हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है। इस हिस्सेदारी की कीमत 425.96 करोड़ रुपए है। कंपनी की 45 फीसदी हिस्सेदारी पहले से ही एसीसी (ACC) के पास है। इस तरह अब एसीसी के पास एसीसीपीएल में 100 फीसदी हिस्सेदारी हो गई है।

कितने मूल्य का सौदा था…

Read more: Golden Globe Awards 2024 में ‘ओपेनहाइमर’ और ‘बार्बी’ का जलवा…

एसीसी लिमिटेड ने 775 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर एशिया कंक्रीट एंड सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड में 55 प्रतिशत और हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। उद्यम मूल्य में नकद और नकद के बराबर रु. 35 करोड़ शामिल हैं। एसीसी लिमिटेड के पास पहले एशियन कंक्रीट और सीमेंट्स में 45 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। एसीसी ने आंतरिक स्रोतों के माध्यम से अधिग्रहण को वित्त पोषित किया है। इस सौदे से एसीसी और उसकी मूल कंपनी अंबुजा सीमेंट्स को आकर्षक उत्तर भारतीय सीमेंट बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने में मदद मिलेगी।

ACC की बोर्ड मीटिंग में हुआ फैसला…

एसीसी की आज 8 जनवरी को बोर्ड मीटिंग हुई है और इसमें 425.96 करोड़ रुपये में एशियन कॉन्क्रीट्स एंड सीमेंट्स के साथ बची हुई 55 फीसदी हिस्सेदारी के लिए सौदा करने का फैसला लिया गया है। ACCPL की नालागढ़ (हिमाचल प्रदेश) में 1.3 MTPA सीमेंट कैपिसिटी है। इसकी सहायक कंपनी एशियन फाइन सीमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (AFCPL) की राजपुरा (पंजाब) में 1.5 MTPA सीमेंट कैपेसिटी है। इस सौदे में ये सब्सिडियरी कंपनी भी अडानी समूह के अंतर्गत आ जाएगी।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि पूरे अधिग्रहण को इंटर्नल Accruals से फंड किया गया है और इससे एसीसी और उसकी पेरेंट कंपनी अंबुजा (Ambuja) को उत्तर भारत के बाजार में नेतृत्व को और मजबूत करने में मदद मिलेगी।

Share This Article
Exit mobile version