GATE 2025: प्रयागराज में महाकुंभ मेला के दौरान मौनी अमावस्या स्नान के लिए उमड़ी भारी भीड़ के कारण स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई। भीड़ का दबाव रेलवे स्टेशन से लेकर बस स्टैंड तक महसूस किया गया। इस भयंकर भगदड़ के मद्देनजर, 2025 की ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) और ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (JAM) की परीक्षा केंद्रों को लखनऊ ट्रांसफर कर दिया गया है। अब इन परीक्षाओं के उम्मीदवारों को प्रयागराज की बजाय लखनऊ जाना होगा।
गेट और जेएएम परीक्षा की तिथियां

गेट 2025 परीक्षा 1 और 2 फरवरी को आयोजित की जाएगी, जबकि जेएएम 2025 परीक्षा 2 फरवरी को होगी। गेट परीक्षा का आयोजन आईआईटी रुड़की द्वारा और जेएएम परीक्षा का आयोजन आईआईटी दिल्ली द्वारा किया जा रहा है। इस बदलाव के कारण, जिन उम्मीदवारों को पहले प्रयागराज में परीक्षा देने का स्थान था, उन्हें अब लखनऊ में परीक्षा केंद्रों का सामना करना पड़ेगा।
परीक्षा केंद्रों के स्थानांतरण का कारण
संस्थानों के संयुक्त बयान के मुताबिक, कई उम्मीदवारों ने जानकारी दी थी कि 1 और 2 फरवरी को महाकुंभ मेला के दौरान प्रयागराज में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आने की संभावना है। इससे उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में गंभीर समस्याएं हो सकती थीं। इसी कारण से, परीक्षा केंद्रों को लखनऊ ट्रांसफर करने का निर्णय लिया गया। प्रयागराज से लखनऊ की दूरी लगभग 211 किलोमीटर है, जिससे विद्यार्थियों को सुविधा होगी।
नए प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की सलाह

गेट और जेएएम परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए नए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। उन्हें सलाह दी जाती है कि वे GATE 2025 के लिए GOAPS पोर्टल (goaps.iitr.ac.in/login) और JAM 2025 के लिए JOAPS पोर्टल (joaps.iitd.ac.in/login) से नए प्रवेश पत्र डाउनलोड करें।
Read More: Stampede in kumbh mela 2025: महाकुंभ 2025 में हुई भगदड़ ने ताजा की 2013 और 1954 की काली यादें