उ0प्र0(अलीगढ़): संवाददाता- नितेश महेश्वरी
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के गभाना में बुध्दवार देर शाम को एक बंद पड़ी फैक्ट्री में क्लोरीन गैस का रिसाव शुरू हो गया। अमोनिया रिसाव शुरू होने के कारण गांव में लोगों का दम घुटना शुरू हो गया। और पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी तत्काल पुलिस-प्रशासन को दी। घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम वित्त मीनू राणा, एसपी सिटी कुलदीप गुनावत, एसडीएम गभाना केबी सिंह, सीओ गभाना सुमन कनौजिया समेत विभिन्न अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
क्लोरीन गैस के रिसाव से घुटा दमः
आपको बता दें अलीगढ जनपद के गभानाक गांव में एक फैक्ट्री बंद पडी है। बंद फैक्ट्री के आस – पास बहुत से ग्रामीण भी रहते है। बुध्दवार शाम को अचानक से फैक्ट्री के अंदर से गैस सी उड़ती दिखी। गैस का रिसाव इतना भीषण था कि फैक्ट्री के आस- पास रहने वालें महिला ,पुरुष और बच्चों को तुरंत अपनी चपेट में ले लिया। गैस के रिसाव के कारण ग्रामीमों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। खास करके बच्चें और बुजुर्गों के साथ लोगों का दम घुटनें लगा। पहले तो लोग समझ ही नही पाये कि अचानक सबका दम क्योंकि घुटने लगा है। लेकिन जब फैक्ट्री में गैस के रिसाव के बारें में पता चला तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। घटना स्थल के मौके पर पहुंची पुलिस ने फैक्ट्री के आस-पास रह रहें लोगों को मकानों से खाली कराया। इसके साथ ही उनको सुरक्षित स्थान पर भेजा गया।
Read more: मणिपुर में मानवता हुई तार-तार ,कुकी महिलाएं हुई दरिंदगी का शिकार
दमकल कर्मी की टीम भी आई चपेट मेः
इसके साथ ही दमकल की टीमें भी मौके पर पहुंची गई। फैक्ट्री में गैस रिसाव पर काबू करने की कोशिश करने लगी , लेकिन गैस का रिसाव इतना तेज था कि दमकल कर्मी अंदर ही बेहोश हो गए। जिसके बाद उन्हें फैक्ट्री के अंदर से तत्काल बाहर निकाला गया। और इलाज के लिए मेडिकल कालेज रेफर किया गया। कुछ समय बाद मौके पर भारी संख्या में फोर्स और राहत कर्मचारी पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स द्वारा गैस पर काबू करने की कोशिश की गई।
ग्रामीणों को किया गया शिफ्ट
गभाना गांव में बंद पडी फैक्ट्री के अंदर हुई क्लोरीन गैस के रिसाव के कारण जहां एक ओर दमकल कर्मी बेहोश हो गए, वहीं दूसरी ओर फैक्ट्री के आसपास रहने वाले ग्रामीणों का भी दम घुटना शुरू हो गया। जिसके बाद अधिकारियों ने तत्काल ग्रामीणों को वहां से दूसरी ओर शिफ्ट करने के निर्देश दिए। वहीं जिनको ज्यादा परेशानी हो रही थी, उन्हें अधिकारियों ने तत्काल अस्पताल भेजकर उनका इलाज शुरू कराया।