चुनाव के बीच लगातार तीसरे महीने सस्ता हुआ गैस सिलेंडर..

Mona Jha
By Mona Jha

LPG Prices Reduced: एक तरफ जहां लोकसभा चुनाव-2024 के सातवें और अंतिम फेज में 57 सीटों पर वोटिंग जारी है।वहीं दूसरी तरफ देश में गैस सिलेंडर की कीमतें अपडेट हो गई हैं।देश की ऑयल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में लगातार तीसरे महीने कीमतों में कटौती की है।

इन तीन महीनों में देश के चारों महानगरों में कमर्शियल गैस सिलेंडर 119 रुपए से 124 रुपए सस्ता हुआ है। अगर बात जून महीने की करें तो 70 रुपए से 72 रुपए दाम कम हुए हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि क्या घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव हुआ है या नहीं?

Read more : Jammu Kashmir बस हादसे में अलीगढ़ के एक ही गांव के 12 लोगों की गई जान,छाया मातम

इन ग्राहकों को मिलने वाला है लाभ

सरकारी तेल कंपनियों के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, आज से देश के विभिन्न शहरों में एलपीजी सिलेंडरों के दाम में लगभग 70 रुपये तक की कटौती की गई है। हालांकि इस कटौती का लाभ सिर्फ 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों पर ही मिलेगा। घरेलू इस्तेमाल वाले एलपीजी सिलेंडरों के दाम में इस बार भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।

Read more : 36 दिन बाद जर्मनी से लौटे Prajwal Revanna,SIT ने एयरपोर्ट से ही किया अरेस्ट,कोर्ट से 6 जून तक मिली कस्टडी

क्या सस्ता हुआ घरेलू गैस सिलेंडर?

आपको बता दें कि सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या घरेलू गैस सिलेंडर सस्ता हुआ? इस सवाल का जवाब है नहीं। इस बात का ये मतलब कतई नहीं ​है कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा देखने को मिला है, लेकिन 9 मार्च के बाद से किसी महीने में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 9 मार्च को आखिरी बार बदलाव देखा गया था। उस एलपीजी की कीमतों में 100 रुपए की कटौती देखने को मिली थी। जिसके बाद देश की राजधानी दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें 803 रुपए हो गई थीं, जो आज भी कायम हैं।वहीं मुंबई में दाम 829 रुपए, मुंबई में 802.50 रुपए और चेन्नई में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें 818.50 रुपए पर हैं।

Read more : अंतिम चरण…कन्याकुमारी में PM मोदी का प्रण,खत्म हुआ चुनाव प्रचार, शुरु हुई साधना

पिछले महीने हुई थी इतनी कटौती

इससे पहले पिछले महीने भी एलपीजी सिलेंडरों के दाम में कटौती की कई थी। पिछले महीने की पहली तारीख यानी 1 अप्रैल से 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडरों के दाम में 19 रुपये की कटौती की गई थी। वहीं 1 मई से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों के भाव में 19 रुपये की कटौती आई थी। अप्रैल से पहले लगातार तीन महीनों से कमर्शियल सिलेंडरों के दाम में बढ़ोतरी देखी जा रही थी।

Share This Article
Exit mobile version