पुणे में गैंगस्टर शरद मोहोल की गोली मारकर हत्या खुद के गिरोह के सदस्यों ने ही उतारा मौत के घाट…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

Sharad Mohol Murder: महाराष्ट्र के पुणे में शुक्रवार को गैंगस्टर शरद मोहोल की उसके ही गिरोह के सदस्यों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। शरद को बदमाशो ने तीन गोली मारी थी जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद पुणे की अपराध शाखा पुलिस एक्टिव हुई और पुणे-सतारा रोड पर एक वाहन से 8 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है.पुलिस ने इनके पास से 3 पिस्तौल,3 मैंगजीन और 5 राउंड गोलियां बरामद की हैं।

दोपहिया वाहन पर अज्ञात हमलावरों ने की हत्या…

बताया जा रहा है कि,कुख्यात गैंगस्टर शरद मोहोल पर पुणे के कोथरुड इलाके के सुतारदरा में दोपहिया वाहन पर पहुंचे अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया था.इस घटना में शरद को 3 गोलियां लगी थी जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.दोपहर करीब डेढ़ बजे शरद मोहोल पर करीब 3 से 4 लोगों ने फायरिंग की थी.पुलिस के अनुसार शुक्रवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे कोथरुड के सुतारदरा रोड पर 3 से 4 हमलावरों ने शरद मोहोल पर जानलेवा हमला कर दिया जिसमें से एक गोली उसके सीने में लगी जबकि 2 गोली उसके कंधे पर लगी इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

Read more: पति की मौत की खबर पर पत्नी ने की आत्महत्या,मौत के बाद पति निकला जिंदा….

जमीन और पैसे के विवाद में की गई हत्या…

गैंगस्टर शरद मोहोल पर हत्या और डकैती समेत कई मामले पहले से दर्ज थे। पुणे में कई वारदातों को अंजाम देने के कारण शरद मोहोल को जेल भी जाना पड़ चुका है। गैंगस्टर शरद मोहोल पुणे की यरवदा जेल के अंदर इंडियन मुजाहिदीन के संदिग्ध सदस्य मोहम्मद कतील सिद्दीकी की हत्या के मामले में आरोपी था लेकिन उसे इस मामले में बरी कर दिया गया था। पुलिस को आशंका है कि,40 वर्षीय गैंगस्टर की हत्या जमीन और पैसे के विवाद में की गई है जो उसके गिरोह के सदस्यों से ही आपस में चल रहा था.फिलहाल पुलिस का कहना है कि,हत्याकांड की जांच के लिए 9 टीमें गठित की गई है।

डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने गैंगवार होने से इनकार किया…

इस बीच पुणे में हुई दिन-दहाड़े हत्या को लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि,ये दो गिरोहों के बीच गैंगवार होने का मामला नहीं है बल्कि शरद मोहोल को उसके ही गिरोह के सदस्यों ने मारा है क्योंकि हमारी सरकार जानती है कि,ऐसे पेशवर अपराधियों से कैसे निपटना है हमारी सरकार में कोई भी बदमाश गैंगवार में शामिल होने की हिम्मत भी नहीं कर सकता है।

Share This Article
Exit mobile version