औरैया संवाददाता: जाहिद अख्तर
Auraiya: डीएम के आदेश पर गैंगस्टर के आरोपी की साढ़े चार करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली गई है. औरैया फफूंद कस्बा निवासी एक गैंगस्टर आरोपी की अपराध करके अर्जित की गई साढ़े चार करोड़ से अधिक की चल अचल संपत्ति को जिला प्रशासन द्वारा जब्त किया गया। जब्ती की कार्यवाही से पूर्व तहसीलदार और सी ओ अजीतमल ने पुलिस फोर्स के साथ कस्बे के मोहल्ला कायस्थान पर ढोल बजाकर मुनादी की गई।
read more: Crime News: शराब में जहरीला पदार्थ मिलाकर ठेकेदार को सुलाया मौत की नींद
संपति राज्य सरकार के हुई अधीन
फफूंद के मोहल्ला कायस्थान निवासी मोनू उर्फ अभय अग्निहोत्री गैंगस्टर का आरोपी है। अपराध करके अर्जित की गई साढ़े चार करोड़ से अधिक की चल अचल संपत्ति के आरोपों पर जिला अधिकारी ने उसकी संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया. जिस पर बुधवार अपरान्ह तहसीलदार सदर अविनाश सिंह,नायब तहसीलदार प्रकाश चौधरी,सीओ अजीतमल राम मोहन शर्मा,राजस्व टीम और पुलिस फोर्स पैदल हाथों में बैनर लेकर ढोल बजाते हुए करवाई की।
संपति को सीज किया गया
फफूंद ख्यालीदास चौराह होकर दिबियापुर रोड पर पहुंचा और वहां से मोहल्ला कायस्थान में मोनू अग्निहोत्री के निर्माणाधीन बिल्डिंग पर गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत संपत्ति जब्ती का बोर्ड लगाकर कार्यवाही पूरी की। प्रशासन की कार्यवाही कस्बे में चर्चा का विषय बनी रही। पहले पुलिस ने की मुनादी उसके वाद संपति को सीज किया .
पुलिस द्वारा मुनादी करते हुए दी गई जानकारी
मोनू अग्निहोत्री निवासी मोहल्ला कायस्थान फफूंद जो एक शातिर गेंगस्टर है, जिसके विरुद्ध जनपद औरैया में अलग अलग थानों में 27 से अधिक अपराधिक मामले दर्ज है. जिसके द्वारा अपराध करके कुछ अपने नाम एवं अपने एससोसिएट के नाम तमाम चल अचल संपत्ति अर्जित की गई थी. जिसमें गेंगस्टर एक्ट की धारा 14 एक के तहत जिसकी चार करोड़ 53 लाख की चल अचल सम्पत्ति जप्त कर लिया गया है. जिसकी संपति आज से राज सरकार के अधीन रहेगी। ढ़ोल के साथ की मुनादी संपति की गई सील और लगाया गया राज्य सरकार का ताला.
read more: England टीम के लिए बड़ा झटका! सबसे अनुभवी स्पिनर टेस्ट मैच से बाहर..