दिल्ली, नोएडा ,ग़ाज़ियाबाद, इंदिरापुरम-वसुंधरा में नही मिलेगा दो दिन गंगाजल…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

गाजियाबाद संवाददाता- Praveen Mishra

गाजियाबाद: आज तड़के आधी रात बारह बजे से नोएडा और गाजियाबाद में गंगाजल की सप्लाई बंद हो गई है। दिल्ली में साढ़े चार सौ क्यूसेक पानी सप्लाई होता है। गंगनहर में पानी सप्लाई बंद होने से दिल्ली में भी पानी की सप्लाई प्रभावित होगी।

गंगनहर में पानी की सप्लाई हरिद्वार से बंद…

इसकी सूचना सिंचाई विभाग की ओर से नोएडा, दिल्ली प्रशासन के अलावा जीडीए और नगर निगम प्रशासन को एडवांस में ही जारी कर दी थी। पहले से ही सिंचाई विभाग ने 24 और 25 की रात 12 बजे से हरिद्वार से गंगनहर में पानी की सप्लाई बंद हो गई।
जल निगम का कहना है कि गंगनहर में पानी की सप्लाई हरिद्वार से बंद होने के करीब दो दिनों तक गंगनहर से फिर भी 150 क्षमता के दो वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट को गंगाजल की सप्लाई मिलती रहेगी।

दिल्ली जल बोर्ड ने गंगनहर में पानी की सप्लाई बंद…

यानी 25 और 26 अक्टूबर तक प्रताप विहार स्थित प्लांट से गंगाजल की सप्लाई मिलती रहेगी अनुमान है कि 26 अक्टूबर की आधी रात से प्रताप विहार स्थित प्लांट से पानी की सप्लाई कुछ दिन के ठप पड़ जाएगी। वहीं नगर निगम और जीडीए के लिए यह राहत की बात है। इनके एरिया में अभी दो दिन और भी गंगाजल मिलेगा। वहीं दूसरी और दिल्ली जल बोर्ड ने गंगनहर में पानी की सप्लाई बंद होने के दौरान भी पानी की सप्लाई जारी रखने के लिए प्लान तैयार किया है।

मुरादनगर स्थित बैराज पर नगर निगम गेट डालेगा। ताकी पानी को रिवर्ज में रखा जाए। संभावना है ।दिल्ली को 450 क्यूसेक पानी की सप्लाई अगले दस दिनों तक मिलने की उम्मीद है।

Share This Article
Exit mobile version