Ganga Dussehra 2025: मोक्षदायिनी मां गंगा के अवतरण दिवस गंगा दशहरा के पावन अवसर पर वाराणसी में हजारों की संख्या में श्रद्धालु आज सुबह से ही गंगा स्नान के लिए पहुंचे।काशी और आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा घाटों पर स्नान के लिए पहुंचे है जिसको देखते हुए प्रशासन की ओर से खास तैयारियां की गई हैं।मान्यता है कि,इस दिन मां गंगा धरती पर अवतरित हुई थीं और गंगा का जलस्तर भी आज से बढ़ना शुरू हो जाता है।
Read more : Banks Closed on Eid: क्या बकरीद पर 6 और 7 जून को बंद रहेंगे बैंक? जानें RBI कैलेंडर की गाइडलाइंस
गंगा दशहरा पर काशी में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

उत्तर वाहिनी गंगा में स्नान कर श्रद्धालुओं ने दान-पुण्य किया और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।गंगा स्नान का इस दिन विशेष धार्मिक महत्व माना जाता है।घाटों पर सुरक्षा और व्यवस्थाओं के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा।वहीं गंगा दशहरा स्नान पर हरिद्वार के हर की पैड़ी पर भी लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई।इस पावन अवसर पर गंगोत्री धाम में भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।आज गंगा दशहरा पर हरिद्धार और गंगोत्री धाम में बड़ी संख्या में श्रद्दालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। देश विदेश के श्रद्दालु ने स्नान पर पुण्य लाभ अर्जित किया।
Read more : IRFC Share Price: 147 पर खुला, 229 का है हाई! क्या फिर भागेगा ये सरकारी स्टॉक? जानिए एक्सपर्ट की राय
गंगोत्री धाम में धूमधाम से मनाया जा रहा गंगा दशहरा
देश विदेश से आए श्रद्धालुओं ने मां गंगा के पावन तट विधिवत पूजा अर्चना भी की।उधर, गंगोत्री धाम में भी धूम-धाम से गंगा दशहरा मनाया गया। गंगोत्री धाम में सुबह से ही श्रध्दालुओं का तांता लगा हुआ है। देश विदेश से आए तीर्थयात्रियों के साथ स्थानीय देव डोलियां भी बुद्धवार शाम गंगोत्री धाम पहुंच गई थी। आज सुबह पुरोहित समाज व गंगोत्री मंदिर समिति ने राजा भरत के विग्रह के साथ मां गंगा की पूजा अर्चना की और देश में सुख समृद्धि की कामना की।
Read more : BEL Share Price: 52 हफ्तों का हाई छूने वाला ये स्टॉक अब देगा 15% का रिटर्न? निवेशकों के बीच हलचल तेज
उज्जैन में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

धर्म और आस्था की नगरी माने जाने वाली उज्जैन नगरी में भी गंगा दशहरा के मौके पर श्रद्धालुओं ने नीलगंगा घाट पर आस्था की डुबकी लगाई।श्रद्धालुओं के साथ ही यहां पर साधु-संतों और विशेषकर नागा साधुओं ने माहौल को पूरी तरह से आध्यात्मिक बना दिया।उज्जैन में आगामी 2028 में होने वाले सिंहस्थ कुंभ मेले से पहले नालगंगा घाट पर श्रद्धालुओं का सैलाब देखा गया जिसको देखते हुए माना जा रहा है कि,2028 में प्रस्तावित उज्जैन कुंभ मेले में देश और दुनिया से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे।