हरदोई में नशीला पदार्थ पिलाकर लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

हरदोई संवाददाता- Harsh Raj

  • हरदोई पुलिस ने शातिर चोरो को गिरफ्तार कर किया घटना का खुलासा
  • नैमिष से सामान लाने हेतु ट्रैक्टर ट्राली को किराए पर लेकर गए थे शातिर चोर
  • नशीला पदार्थ खिलाकर ड्राइवर को बेहोश कर ट्रैक्टर ट्राली चोरी कर भागे थे चोर
  • पुलिस ने चोरों के कब्जे से ट्रैक्टर ट्राली बरामद कर दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
  • टड़ियावां पुलिस व सर्विलांस टीम को ऑपरेशन आल आउट के तहत मिली सफलता।

Hardoi: हरदोई मे पुलिस ने नशीली कोल्डड्रिंक या वैसी चाय पिलाकर लूटपाट करने वाले नशाखोरी गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्ज़े से 28 सितंबर को सीतापुर रोड पर उसी तरीके से लूटी गई ट्रैक्टर-ट्राली बरामद की है। पास से नशीला पाउडर और कुछ दवाए भी हाथ लगी है। एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी ने बताया है कि टड़ियावां पुलिस के अलावा स्वाट, एसओजी और सर्विलांस टीम ने कचनारी बार्डर पर बैरियर लगा कर दोनों को गिरफ्तार किया।

Read more: नुसरत भरूचा लौटी अपने देश, मुंबई एयरपोर्ट पर आईं नजर

बैरियर लगा कर चेकिंग अभियान शुरू

एसपी गोस्वामी ने इसके खुलासे के लिए उनके निर्देश पर दो टीमें लगाई गई थी। टड़ियावां पुलिस के अलावा स्वाट, एसओजी और सर्विलांस की टीम वारदात के खुलासे के लिए जुट गई।एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह और सीओ हरियावां शिल्पा कुमारी उस केस पर पूरी निगाह बनाए रहे। शनिवार को पता चला कि 28 सितंबर को लूटी गए ट्रैक्टर-ट्राली को ले कर भागने वाले दोनों शातिर उसे बेंचने की फिराक में है। इस पर पुलिस ने कचनारी बार्डर पर बैरियर लगा कर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया।

कुछ नशीली दवाएं बरामद की

इसी बीच दो युवक आते हुए दिखाई दिए, जिन्हें रोका गया। लेकिन पुलिस को देखते ही दोनों भाग निकले। पुलिस की टीम ने दोनों को दौड़ा कर दबोच लिया। पुलिस की पकड़ में आने वाले अम्बरीश कुमार पुत्र शेष नारायण निवासी खजुर्रा थाना डेरापुर कानपुर देहात और उसी थाना डेरापुर के धुरियापुर गांव के सतीश पुत्र हरपाल बताए गए हैं।

पुलिस ने गोमती नदी के किनारे छिपाई गई ट्रैक्टर-ट्राली के अलावा नशीला पाउडर और कुछ नशीली दवाएं बरामद की है। पुलिस की पकड़ में आए उन दोनों ने बताया है कि इसी तरह वे अपने गिरोह के साथ लखनऊ के दुबग्गा इलाके में ऐसी ही वारदात को अंजाम दे चुके हैं।

Read more: आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर साधा निशाना..

पुलिस को दी तहरीर में कहा

एसपी गोस्वामी ने बताया कि टड़ियावां थाने के चिंतापुरवा मजरा भड़ायल निवासी रिंकू कुमार पुत्र राजाराम ने पुलिस को दी तहरीर में कहा था कि 28 सितंबर को बाइक सवार दो युवक उसके भाई से नैमिषारण्य के लिए भाड़े ट्रैक्टर-ट्राली तय कर के ले गए थे। वहां रास्ते में उसे कोई नशीली चीज़ खिला कर ट्रैक्टर-ट्राली के साथ मोबाइल, नगदी व कुछ काग़ज़ात लूट ले गए थे।

Share This Article
Exit mobile version