Ganesh Chaturthi : इन गानों से करें गणपति बप्पा का स्वागत..

Mona Jha
By Mona Jha

Ganesh Chaturthi : इस साल 19 सितंबर को बपा पधार रहे हैं। बता दे कि हिन्दू धर्म में गणेश पुजा को बडें धुम धामं से मनाया जाता है। ये समय होता है खुशी, भक्ति और स्वादिष्ट व्यंजनों को बनाने और खाने का।इसके साथ हर कोई गणपति बप्पा की भक्ति में लीन नजर आ रहा है।वहीं इसके साथ त्योहार से जुड़े कई रीति-रिवाजों और अनुष्ठानों में से एक है स्वाद से भरपुर बनाय जाता है। वहीं इस पुजा के साथ आप इन ब्लॉकबस्टर गानों के साथ इस फेस्टिवल का भरपूर आनंद उठा सकते हैं। वहीं मुंबई-महाराष्ट्र में तो गणेश चतुर्थी आते ही एक अलग रौनक आ जाती है। शिल्पा शेट्टी से लेकर सलमान खान और नील नितिन मुकेश जैसे सितारे धूमधाम से गणेश चतुर्थी मनाते हैं ।

बॉलीवुड फिल्मों में भी कई गाने बप्पा को डेडिकेट किये गए हैं।वहीं गणेश चतुर्थी के इस खास मौके पर इन ब्लॉकबस्टर गानों के साथ ‘सुखकर्ता’, ‘दुखहर्ता’ गणेशा का जोरदार स्वागत कीजिये।

Read more : G-20 बैठक में रायपुर पहुंचे विदेशी मेहमानों का खास अंदाज में हुआ स्वागत..

Shambhu Sutaya (ABCD)


बपा जी’ दुखों को हरने वाले और सुख प्रदान करने वाले हैं। वहीं देवा श्री गणेशा’ के अलावा रेमो डिसूजा की फिल्म ABCD की शुरुआत भी गणपति बप्पा की आरती से शुरू होती है। वहीं इस गाने के लिरिक्स में ‘मन के दानव’ को मारकर कैसे उस पर गणपति की कृपा से विजय पाई जा सकती है, ये बताया गया है। इस गाने के साथ ही आप गणपति बप्पा की भक्ति में लीन हो जाएंगे।

Deva Shri Ganesha (Agneepath)

अग्निपथ’ में गणपति बप्पा को ‘देवा श्री गणेशा’ गाना डेडिकेट किया गया है।वहीं इस गाने को फिल्म में ‘गणेश चतुर्थी’ के खास मौके पर ही फिल्माया गया है। इस गाने में ऋतिक रोशन भी गणेश जी की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं। बता दे कि ‘गणपति बप्पा’ पर फिल्माए गए इस गाने को सुनकर आप लोग खुद ब खुद झूम उठेंगे।

Read more : PM नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

Gajanan (Bajirao Mastani)

फिल्म ‘Bajirao Mastani में भगवान गणेश का ‘गजानन’ गाना फिल्माया गया है, जिसे सुनने के बाद आप निश्चित तौर पर बोल पड़ेंगे ‘गणपति बप्पा मोरेया’। इस फिल्म को गणपति आरती को काफी लार्ज स्केल पर फिल्माया गया है।

Read more : भारतीय किसान यूनियन शक्ति के द्वारा ग्रामीणों के समर्थन में किया गया प्रदर्शन…

Shendur Lal Chadayo (khalnayak)

शेंदुर लाल चढ़ायो’ हर किसी की जुबान पर है। इस फिल्म में बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त ने महाराष्ट्र के लड़के का किरदार निभाया है। इस आरती में जिस बड़े शानदार तरह से ‘गणपति’ की आरती दिखाई गयी, महाराष्ट्र में असल में भी कुछ उसी तरह की धूम देखने को मिलती है।

Share This Article
Exit mobile version