Gandhi Jayanti: महात्मा गांधी की जयंती आज,शेयर बाजार और चीनी मार्केट बंद

Ankur Sharma
By Ankur Sharma

Gandhi Jayanti: हर साल 2 अक्टूबर को देश में गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) मनाई जाती है, यह वही दिन है जब भारत की स्वतंत्रता संग्राम के महान नेता मोहनदास करमचंद गांधी का जन्म हुआ था. गांधी जी को महात्मा गांधी, बापू और राष्ट्रपिता के नाम से भी जाना जाता है. 2 अक्टूबर को न केवल भारत में गांधी जयंती के रूप में मनाया जाता है, बल्कि इसे अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस (International Non-Violence Day) के रूप में भी मनाया जाता है. इस साल 155वीं गांधी जयंती मनाई जा रही है. इस दिन का उद्देश्य गांधी जी की उपलब्धियों और उनके सिद्धांतों को लोगों तक पहुंचाना है.

बताते चले कि गांधी जी ने अपने जीवन में अहिंसा का संदेश दिया और इसी के जरिए उन्होंने ब्रिटिश शासन के खिलाफ आंदोलन किया. उन्होंने अपने अहिंसक विरोध प्रदर्शन से भारत को स्वतंत्रता दिलाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उनके इस योगदान के कारण भारत को 1947 में स्वतंत्रता प्राप्त हुई. गांधी जी के इन सिद्धांतों और उपलब्धियों को आज भी हर साल 2 अक्टूबर को याद किया जाता है.

Read More: Bhushan Kumar ने फिर से शुरू की ‘मुगल’ की तैयारी, रणबीर कपूर निभा सकते हैं मुख्य भूमिका

गांधी जयंती और स्टॉक मार्केट की छुट्टी

आपको बता दे कि गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के मौके पर भारत में राष्ट्रीय अवकाश रहता है. इस दिन सरकारी कार्यालयों, स्कूलों और बाजारों में छुट्टी होती है. इसी के चलते इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स और सिक्युरिटीज लेंडिंग एंड बोरिंग (SLB) सेगमेंट्स भी बंद रहते हैं. इसके अलावा एमसीएक्स में भी दोनों सत्रों में कोई ट्रेडिंग नहीं होती है. स्टॉक मार्केट 3 अक्टूबर को फिर से खुलेगा, और निवेशक अपने ट्रेड्स कर सकेंगे। अक्टूबर में इसके अलावा कोई और बाजार अवकाश नहीं है.

दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग

हर साल दिवाली के अवसर पर भारतीय शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग का आयोजन होता है. इस बार भी 1 नवंबर को स्टॉक एक्सचेंजों में यह विशेष ट्रेडिंग सेशन आयोजित होगा. यह सेशन हिंदू कैलेंडर के नए वर्ष संवत 2081 की शुरुआत का प्रतीक है, और इसे शुभ माना जाता है. दिवाली के इस दिन ट्रेडिंग करने को निवेशकों के लिए बेहद लाभकारी और सौभाग्यशाली माना जाता है.

Read More: Ayodhya में नवरात्रि के दौरान मांस और मदिरा की बिक्री पर योगी सरकार ने लगाई पाबंदी

चीन का स्टॉक मार्केट भी बंद

गांधी जयंती के दिन भारतीय बाजार के साथ-साथ चीनी स्टॉक मार्केट भी बंद रहेगा. 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक चीन में नेशनल डे का उत्सव मनाया जा रहा है, जिसके चलते पूरा देश एक हफ्ते के लंबे सेलिब्रेशन में व्यस्त है. इस दौरान चीनी स्टॉक मार्केट में कोई कामकाज नहीं होगा.

सेंसेक्स और निफ्टी की स्थिति

गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) से पहले मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार सपाट बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 0.04% या 33 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 84,266 पर बंद हुआ था. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.05% या 13 अंकों की गिरावट के साथ 25,796 पर बंद हुआ.

महात्मा गांधी की विरासत

महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को पोरबंदर, गुजरात में हुआ था. उनका जीवन देश के स्वतंत्रता संग्राम के संघर्ष और देशप्रेम का अद्वितीय उदाहरण है. उन्होंने अहिंसक आंदोलन के जरिए ब्रिटिश शासन के खिलाफ आवाज उठाई और देश को स्वतंत्रता दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनके सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं और हर साल गांधी जयंती के मौके पर उन्हें याद किया जाता है.

Read More: Thailand में स्कूली छात्रों से भरी बस में लगी भीषण आग,बस में सवार छात्र-शिक्षक समेत 25 लोगों की दर्दनाक मौत

Share This Article
Exit mobile version