Ayodhya: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों का जायजा लेने आज प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे.जहां पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले हनुमान गढ़ी में पूजन अर्चना की.इसके बाद सीएम योगी ने रामलला के दरबार में पहुंचकर अपनी हाजिरी लगाई.सीएम योगी ने आज अयोध्या में तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरू रामभद्राचार्य से भी मुलाकात की।इस दौरान सीएम योगी ने राम मंदिर परिसर का भी भ्रमण किया,भ्रमण करते हुए सीएम योगी राम मंदिर को देखकर बेहद खुश दिखाई दिए ये खुशी उनकी तस्वीर में साफ दिखाई दे रही है।सीएम योगी ने विंटेज कार में सवार होकर राम मंदिर परिसर में तैयारियों का निरीक्षण किया।
30 हजार से अधिक जवानों की Ayodhya में तैनाती
आपको बता दें कि,22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या नगरी में एसपीजी ने अपना डेरा डाल दिया है.पीएम मोदी समेत देश और विदेश की कई नामचीन हस्तियां प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन अयोध्या में मौजूद रहेंगे.प्रदेश के अलग-अलग जिलों से अब तक 30 हजार से अधिक जवान अयोध्या पहुंच चुके हैं जो पूरी तरह से सुरक्षा मोर्चा संभाल चुके हैं।अयोध्या नगरी इस समय सुरक्षा की दृष्टि से पूरे देश में सबसे महत्वपूर्ण हो गई है जहां पुलिस के अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है.कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है.जिसके निगरानी खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं।
10 हजार से अधिक CCTV कैमरों से हो रही निगरानी
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले कार्यक्रम की शुरूआत 14 जनवरी से हो गई है जो 22 जनवरी तक चलेगी.आयोजन के छठे दिन आज सीएम योगी अयोध्या पहुंचे तो उन्होंने 1008 कुंडीय हनुमन महायज्ञ में हिस्सा लिया.सीएम योगी ने आज सरयू घाट का दौरा किया और घाट पर नाविकों को लाइफ जैकेट भी वितरित किए।प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 7 हजार से अधिक अतिथियों के पहुंचने की उम्मीद है।इस दौरान जिले का सुरक्षा घेरा अभेद्य किया गया है।येलो जोन व रेड जोन के अलावा अलग-अलग इलाकों में 10 हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। लैंडमाइन डिटेक्शन, फेस रिकॉग्निशन समेत तमाम आधुनिक उपकरणों का भी प्रयोग किया जा रहा है।
सघन चेकिंग के बाद ही वाहनों को मिल रहा प्रवेश
अयोध्या हाईवे पर 200 मीटर की दूरी पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.सघन चेकिंग के बाद ही वाहनों को आगे बढ़ने की परमिशन दी जा रही है.सुरक्षा में लगे जवानों के ठहरने के लिए जिले के कई होटलों,धर्मशालाओं और स्कूलों को अधिग्रहित किया गया है.अयोध्या में चप्पे-चप्पे पर ड्रोन से भी कड़ी निगरानी की जा रही है।
read more: Steve Smith ने क्रिकेट के मैदान में ऐसा कौन सा कारनामा किया? जिससे उनकी हर तरफ हो रही तारीफ