Maxwell Institute of Medical Sciences में फ्रेशर पार्टी का हुआ आयोजन..

Mona Jha
By Mona Jha

चंदौली संवाददाता : अशोक कुमार

चंदौली : जनपद चंदौली के जगदीशसराय गांव के समीप नेशनल हाईवे के समीप स्थित मैक्सवेल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में धूमधाम से फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इस दौरान नए छात्रों का पुराने छात्रों द्वारा स्वागत कर उन्हें कालेज कैंपस की उपलब्धता बताते हुए, नए छात्रों के बोल्ड नेस को बढ़ावा देने का कार्य किया गया,साथ ही पुराने छात्रों द्वारा नर्सिंग कोर्स की महत्ता समेत बारीकियां साझा की गईं।

Read more : 8 साल की मासूम से हैवानियत का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे..

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन..

बता दें की जनपद का पहला और पूर्वांचल का दूसरा इंस्टीट्यूट बने इस मेडिकल साइंसेज कालेज की उपलब्धियां दिन प्रतिदिन ख्याति अर्जित कर रहीं हैं। इंस्टीट्यूट से पासआउट छात्र /छात्राएं नर्सिंग क्षेत्र में अपना परचम फहरा रही हैं।फ्रेशर पार्टी के दौरान नए छात्रों के स्वागत में पुराने छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। अलग – अलग विधाओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने लोगों का मनमोह लिया। प्रबंधक डा के एन पांडेय समेत शिक्षकों ने छात्रों को नर्सिंग कोर्स के महत्व और पुराने छात्रों की उपलब्धियों को साझा किया।

Read more : भारतीय नौसेना के लिए तैयार हुआ समंदर का नया सिकंदर…

गरीब छात्र/छात्रों को विशेष सुविधा होती है प्रदान..

प्रबंधक डा के एन पांडेय ने बताया कि नर्सिंग का उद्देश्य सेवाभाव होना चाहिए। कोरोना काल के दौरान नर्सिंग की महत्ता दुनियां को समझ में आई। मैक्सवेल इंस्टीट्यूट में छात्र/छात्राओं को पूरे मनोयोग से शिक्षकों द्वारा नर्सिंग कोर्स सम्पूर्ण विधाओं के साथ कराया जा रहा है, जिससे की उनके द्वारा इंस्टीट्यूट की ख्याति प्राप्त हो। कालेज प्रबंधन द्वारा गरीब छात्र/ छात्रों को विशेष सुविधा प्रदान की जाती है। सरकार द्वारा स्कॉलरशिप के साथ ही कालेज प्रबंधन भी ऐसे छात्रों को स्कॉलरशिप देने की प्रकिया पर कार्य कर रही है।

Share This Article
Exit mobile version