Free IPL 2025 Streaming: आईपीएल (IPL) 2025 का आगाज हो चुका है और क्रिकेट फैंस इस बड़े टूर्नामेंट का लाइव मजा लेना चाहते हैं। अगर आप बिना किसी अतिरिक्त खर्च के आईपीएल 2025 देखना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। Jio, Airtel और Vi (Vodafone-Idea) अपने कुछ चुनिंदा प्रीपेड प्लान्स के साथ JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रहे हैं, जिससे आप अपने मोबाइल पर लाइव मैच देख सकते हैं।
Read More:YouTube पर आप भी बिताते हैं लंबा समय तो…. यूजर्स को यूट्यूब पर अब मिलेगा ऑडियो क्वालिटी का ऑप्शन
Jio यूजर्स ऐसे देखें फ्री में IPL 2025
Jio ने अपने ग्राहकों के लिए एक खास 949 रुपये का प्रीपेड प्लान पेश किया है, जिसमें JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इस प्लान में डेटा और कॉलिंग के रेगुलर फायदे भी मिलेंगे, जिससे आप बिना किसी अतिरिक्त खर्च के आईपीएल का मजा ले सकते हैं।अगर आपके पास पहले से कोई एक्टिव प्लान है और आप केवल JioHotstar का एक्सेस चाहते हैं, तो 100 रुपये के डेटा पैक से भी यह सुविधा ली जा सकती है। यह पैक 5GB डेटा के साथ आता है और इसकी वैलिडिटी 90 दिन तक होती है। हालांकि, इसमें वॉइस कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा नहीं मिलेगी।

Read More:Grok AI: ग्रोक एआई चैटबोट की ‘गाली’ पर लगेगी लगाम, केंद्र सरकार ने शुरू की जांच
Airtel के प्रीपेड प्लान्स पर JioHotstar सब्सक्रिप्शन
Airtel के कई प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स के साथ पहले Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन दिया जाता था, लेकिन अब डिज्नी और जियोसिनेमा के मर्जर के बाद नया ओटीटी प्लेटफॉर्म JioHotstar बन चुका है। ऐसे में जिन ग्राहकों ने Disney+ Hotstar वाला प्लान लिया था, वे अब JioHotstar पर भी आईपीएल देख सकते हैं। इसके लिए आप नीचे दिए गए प्लान्स देख सकते है।
₹3999 का प्लान – 365 दिनों की वैलिडिटी
₹549 का प्लान – 28 दिनों की वैलिडिटी
₹1029 का प्लान – 84 दिनों की वैलिडिटी
₹398 का प्लान – 28 दिनों की वैलिडिटी

Read More:Realme P3 Ultra 5G स्मार्टफोन की लॉन्चिंग, जाने कीमत और इसके शानदार फीचर्स के बारे….
Vodafone-Idea (Vi) के प्लान्स में JioHotstar सब्सक्रिप्शन
Vi (Vodafone-Idea) भी अपने ग्राहकों को कुछ प्रीपेड प्लान्स के साथ JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है। इन प्लान्स के जरिए यूजर्स अपने मोबाइल पर आईपीएल 2025 का लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।
₹469 – 28 दिनों की वैलिडिटी
₹994 – 84 दिनों की वैलिडिटी
₹3699 – 365 दिनों की वैलिडिटी