Free Bus Service: रक्षाबंधन पर CM योगी का बहनों को तोहफा, महिलाओं के लिए किया निःशुल्क यात्रा का ऐलान

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
बस में फ्री यात्रा

Lucknow: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक में ज़ोन, मंडल, रेंज और जिला स्तर के अधिकारियों की उपस्थिति में प्रदेश की कानून-व्यवस्था और लोककल्याणकारी कार्यक्रमों का जायजा लिया गया। सीएम योगी ने बैठक में घोषणा की कि 18 अगस्त की रात से 19 अगस्त की रात तक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में महिलाएं निःशुल्क यात्रा (Free Bus Service) कर सकेंगी। उन्होंने निर्देश दिया कि इस सुविधा को लागू करने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध समय से पहले पूरे कर लिए जाएं।

Read more: UP News: सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को फटकारा, आदेशों की अनदेखी पर जताई नाराजगी

त्योहारों और परीक्षाओं के मद्देनजर विशेष सतर्कता

मुख्यमंत्री ने आगामी दिनों में रक्षाबंधन, चेहल्लुम और जन्माष्टमी जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। इसके साथ ही पुलिस भर्ती परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्य भी होने वाले हैं। उन्होंने कहा कि यह समय कानून-व्यवस्था की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील है और हर जिले की पुलिस और स्थानीय प्रशासन को 24×7 अलर्ट रहना होगा।

Read more: Ghaziabad: बांग्लादेशी बताकर झुग्गीवासियों की पिटाई करने वाले हिन्दू रक्षा दल के अध्यक्ष पर योगी सरकार का कड़ा एक्शन

महिला सुरक्षा शीर्ष प्राथमिकता

योगी आदित्यनाथ ने महिला सुरक्षा को अपनी शीर्ष प्राथमिकता बताते हुए कहा कि श्रावण पूर्णिमा (रक्षाबंधन) के अवसर पर कुछ अराजक तत्व माहौल खराब करने का प्रयास कर सकते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाने और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। सीएम योगी ने कहा कि रक्षाबंधन के अलावा नागपंचमी, श्रावण सोमवार, काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ, चेहल्लुम और जन्माष्टमी जैसे त्योहार भी आने वाले हैं। ऐसे में पुलिस और स्थानीय प्रशासन को लगातार अलर्ट रहना होगा। उन्होंने अधिकारियों से त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक तैयारियां करने को कहा।

Read more: India-Bangladesh सीमा पर घुसपैठ की कोशिश, 11 बांग्लादेशी हिरासत में, अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हाई अलर्ट जारी

पुलिस भर्ती परीक्षा के मद्देनजर विशेष तैयारी

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस भर्ती परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्य भी इस दौरान संपन्न होने हैं। ऐसे में कानून-व्यवस्था बनाए रखना अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि परीक्षाओं के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिए विशेष सतर्कता बरती जाए।

Read more: पाकिस्तान के सरेंडर से जुड़ी मूर्तियां तोड़ने पर फूटा Shashi Tharoor का गुस्सा, कहा-‘यह माफी के लायक नहीं…’

सार्वजनिक परिवहन में महिलाओं की सुरक्षा होगी सुनिश्चित

सीएम योगी ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सार्वजनिक परिवहन में विशेष प्रबंध किए जाएं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को निःशुल्क यात्रा की सुविधा देने के साथ-साथ उनकी सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जाएं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस पहल से प्रदेश की बहनों को रक्षाबंधन पर एक बड़ा तोहफा मिला है। साथ ही, आगामी त्योहारों और परीक्षाओं के मद्देनजर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं। महिला सुरक्षा को शीर्ष प्राथमिकता देने वाली इस पहल का उद्देश्य प्रदेश में शांति और सौहार्द्र बनाए रखना है।

मुख्यमंत्री के इस फैसले की जानकारी देते हुए यूपी गवर्नमेंट अपने आधिकारिक एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “इस विशेष अवसर पर 18 अगस्त की रात्रि से 19 अगस्त की रात्रि तक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में समस्त महिलाओं को निःशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी।”

Read more: Agra News: लखनऊ की इंजीनियरिंग छात्रा से सीनियर छात्र ने किया दुष्कर्म, अर्धनग्न हालत में चलती कार से फेंका

Share This Article
Exit mobile version