Free Bus Service: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की महिलाओं के लिए एक अहम घोषणा की है। रक्षाबंधन के अवसर पर 8 अगस्त सुबह 6 बजे से 10 अगस्त रात 12 बजे तक महिलाओं को यूपीएसआरटीसी और नगरीय बस सेवा की सभी बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी. यह सुविधा पूरे राज्य में उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे महिलाएं सुरक्षित और सहज यात्रा कर सकेंगी.
Read More: Shibu Soren Death: झामुमो सुप्रीमो दिशोम गुरु शिबू सोरेन का निधन, झारखंड में तीन दिन का राजकीय शोक
सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए घोषणा की
आपको बता द कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह घोषणा अपने आवास पर आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की. इस बैठक में राज्य के सभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और सचिव स्तर के अधिकारी मौजूद रहे. उन्होंने इस योजना को सफलतापूर्वक लागू करने के निर्देश दिए ताकि महिलाएं इस सुविधा का पूरा लाभ उठा सकें.
बैठक में बाढ़, त्योहार तैयारी और कानून-व्यवस्था पर भी हुई चर्चा
बताते चले कि, इस बैठक में सिर्फ महिलाओं की मुफ्त बस सेवा पर ही नहीं, बल्कि बाढ़ की स्थिति, आगामी त्योहारों की तैयारियों, कानून-व्यवस्था की स्थिति, ‘हर घर तिरंगा’ अभियान, ड्रोन उड़ान संचालन और बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों पर भी विस्तार से चर्चा की गई. अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश देकर बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया.
सावन के आखिरी सोमवार को सुरक्षा इंतजाम कड़े
सावन के अंतिम सोमवार के मौके पर भारी श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सीएम योगी ने मंदिरों के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा करने के निर्देश दिए. अधिकारियों को खुले विद्युत तारों की मरम्मत कराने, यातायात व्यवस्था सुधारने और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का भी आदेश दिया गया, ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो.
सीएम योगी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्यों को तेजी से करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बाढ़ शरणालयों में राहत सामग्री जैसे दवाइयां, भोजन, स्वच्छ जल आदि की पर्याप्त व्यवस्था हो. इसका उद्देश्य बाढ़ पीड़ितों को समय पर राहत पहुंचाना और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना है.
जनसुविधाओं में सुधार जारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार लगातार जनसुविधाओं को बेहतर बनाने और जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है. महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए यह मुफ्त बस सेवा भी इसी दिशा में एक बड़ा कदम है. साथ ही बाढ़ जैसी आपदाओं से निपटने के लिए सरकारी मशीनरी पूरी तत्परता से काम कर रही है.
राज्य सरकार की यह पहल महिलाओं की सुरक्षित और सुलभ यात्रा सुनिश्चित करने के साथ-साथ त्योहारों के दौरान प्रशासनिक तैयारियों को भी मजबूती प्रदान करती है. साथ ही बाढ़ राहत कार्यों में तेजी लाकर सरकार जनहित में ठोस कदम उठा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के तहत उत्तर प्रदेश सरकार हर स्तर पर बेहतर सेवा देने के लिए सजग बनी हुई है.
Read More: Trump Tariff India: ट्रंप के करीबी की भारत को चेतावनी, 100 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी…