Ghaziabad के इंदिरापुरम से धोखे से पेटीएम लोन लेने वाला अरेस्ट

Mona Jha
By Mona Jha

गाजियाबाद संवाददाता : अंकित गोस्वामी

Ghaziabad : गाजियाबाद में KYC के नाम पर लेता था दुकानदारों का मोबाइल और चंद सेकेंड में पा जाता था लोन।गाजियाबाद पुलिस ने खुद को पेटीएम कर्मचारी बताकर दुकानदारों के साथ फ्रॉड करने वाले एक शख्स को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। इंदिरापुरम थाना पुलिस ने बताया, पकड़ा गया आरोपी मनोज कुमार है जो मूल रूप से अलीगढ़ जनपद का रहने वाला है और फिलहाल मंडोली दिल्ली में रहता है। आरोपी से 94500 रुपए, 3 मोबाइल, 17 सिम, कई लोगों के आधार कार्ड और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। धोखे से पेटीएम लोन लेने वाला अरेस्ट:गाजियाबाद में KYC के नाम पर लेता था दुकानदारों का मोबाइल और चंद सेकेंड में पा जाता था लोन।

शख्स को किया गिरफ्तार

गाजियाबाद 3 घंटे पहले पेटीएम फ्रॉड करने वाले आरोपी से पुलिस ने रुपए, सिम, मोबाइल और आधार कार्ड बरामद किए हैं। – Dainik Bhaskar पेटीएम फ्रॉड करने वाले आरोपी से पुलिस ने रुपए, सिम, मोबाइल और आधार कार्ड बरामद किए हैं। गाजियाबाद पुलिस ने खुद को पेटीएम कर्मचारी बताकर दुकानदारों के साथ फ्रॉड करने वाले एक शख्स को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है।

इंदिरापुरम थाना पुलिस ने बताया, पकड़ा गया आरोपी मनोज कुमार है जो मूल रूप से अलीगढ़ जनपद का रहने वाला है और फिलहाल मंडोली दिल्ली में रहता है। आरोपी से 94500 रुपए, 3 मोबाइल, 17 सिम, कई लोगों के आधार कार्ड और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

पुलिस ने बताया, इंदिरापुरम इलाके में छोले-कुल्चे की ठेली लगाने वाले व्यक्ति ने 9 अगस्त को अपने साथ हुए फ्रॉड के संबंध में एक एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने केस की छानबीन शुरू की और आरोपी तक पहुंचने में सफलता मिली।

Read more : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जानें यह जानकारी…

मोबाइल से लिया था लोन

पुलिस की पूछताछ में आरोपी मनोज कुमार ने बताया, मैं खुद को पेटीएम कर्मचारी बताकर पेटीएम स्कैनर रखने वाले दुकानदारों के पास जाता हूं। पेटीएम केवाईसी करने के नाम पर दुकानदारों से उनका मोबाइल फोन ले लेता हूं और उससे पेटीएम लोन ले लेता हूं। इसी दौरान नजर बचते ही उनका सिम बदल देता हूं। जिसके बाद लोन का पैसा मनी एक्सचेंज वालों को ट्रांसफर करके उनसे कुछ कमीशन पर पैसा निकाल लिया जाता है। मनोज ने इंदिरापुरम में छोले-कुल्चे बेचने वाले के साथ भी ऐसा ही किया और उसके मोबाइल से 95780 रुपए का लोन ले लिया था।

Share This Article
Exit mobile version