नगर पंचायत के चेयरमैन का टिकट का दावा कर दस लाख की धोखाधड़ी…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

लखनऊ संवाददाता- Mohd kaleem…

लखनऊ: नगर पंचायत चुनाव में चेयरमैन पद के लिए राजनैतिक पार्टी का टिकट दिलाने का दावा करते हुए डॉ. अनुपमा भारद्वाज से दस लाख की धोखाधड़ी की गई। चुनाव का ऐलान होने के बाद भी अनुपमा का नाम लिस्ट में शामिल नहीं हुआ। पीड़िता के रुपये वापस मांगने पर उसे धमकाया गया। यह आरोप लगाते हुए डॉ. अनुपमा भारद्वाज के पति बृजमोहन ने हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

राजनैतिक पार्टी से जुड़े होने का दावा…

नोएडा सेक्टर-15 ए निवासी बृजमोहन भारद्वाज की पत्नी डॉ. अनुपमा भारद्वाज बुलंदशहर नरौरा नगर पंचायत से चेयरमैन पद का चुनाव लड़ना चाहती थी। पंचायत चुनाव के एलान से पहले मुलाकात राजवीर सिंह कुशवाहा के जरिए उज्ज्वल मिश्रा से हुई। वह राष्ट्रीय स्तर की राजनैतिक पार्टी से जुड़े होने का दावा करता था। आरोपियों ने डॉ. अनुपमा को टिकट दिलाने का भरोसा दिया। इसके बदले पार्टी फंड में दस लाख रुपये जमा करने को कहा गया। राजवीर, उज्ज्वल की लुभावनी बातों में फंसकर अनुपमा और पति बृजमोहन विश्वास कर बैठे।

पंचायत चुनाव की तारीख नजदीक आने लगी…

टिकट फाइनल करने के लिए बृजमोहन भारद्वाज पत्नी अनुपमा के साथ लखनऊ आए थे। जीपीओ के पास उज्ज्वल और राजवीर से मुलाकात हुई। दस लाख रुपये लेकर पार्टी के नाम से छपी रसीद भी दी। इस पर दम्पति नोएडा लौट गए। पीड़िता के मुताबिक पंचायत चुनाव की तारीख नजदीक आने लगी। मगर टिकट फाइनल नहीं हुआ। पार्टी ने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी। इसमें डॉ. अनुपमा भारद्वाज का नाम नहीं था। ऐसे में अनुपमा, बृजमोहन ने छानबीन शुरू की तो पता चला कि दस लाख रुपये लेकर फर्जी रसीद दी गई है। इस पर पीडितों ने रुपये वापस मांगे तो राजवीर उज्ज्वल गाली गलौज करने लगे। इंस्पेक्टर प्रमोद पाण्डेय ने बताया कि पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Share This Article
Exit mobile version