दुकान के आगे खड़ी कार के विवाद में चार लोगों की गई जान, दो की हालत गंभीर..

Mona Jha
By Mona Jha

औरंगाबाद संवाददाता : नीरज कुमार

Aurangabad। मामूली विवाद में चार लोगों की जान चली गई। जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। दरअसल सड़क जाम की वजह से एक दुकान के आगे खड़ी कार को लेकर एक दुकानदार और कार सावर के बिच हो गई। इसी क्रम में जानकारी के अनुसार एक कार सवार ने पिस्तौल से दुकानदार पर गोली चला दी जिसमें दुकानदार के बगल में बैठे एक ग्रामीण को गोली लगने से इलाज़ के दौरान मौत हों गई। वहीं मामले में आक्रोशितों ने चार लोगों की जमकर पिटाई कर दी जिसमें तीन की मौत हों गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही हैं।

Read more : ‘Ayodhya में मस्जिद नहीं गुलामी का प्रतीक ढहाया गया’,प्राण प्रतिष्ठा से पहले बोले भागवत…

तू तू मैं मैं के दौरान बड़ी घटना घटित..

मामला औरंगाबाद ज़िले के नवीनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया मोड़ की हैं। जहां दुकानदार और कार सवार के बीच तू तू मैं मैं के दौरान बड़ी घटना घटित हुईं। इस घटना में मृतक ग्रामीण की पहचान थाना क्षेत्र के महुआरी गांव निवासी रामाश्रय चौहान के रुप में हुईं हैं। वहीं कार सवार मृतकों में झारखंड के पलामू जिले के हैदरनगर निवासी मो. अरमान, मो अंजार एवं मो. मुजाहिर शामिल है। इसके अलावा जख्मियो में मो. वकील एवं अंजित शर्मा की हालत नाजुक बताई जा रही है।

Read more : राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने से पहले अयोध्या दौरे पर रहेंगे कांग्रेसी के ये नेता..

दो कार सवार की मौके पर मौत..

जानकारी के अनुसार पांच युवक कार से हैदरनगर से रोहतास जिले के सासाराम स्थित शेरशाह शूरी का मकबरा घूमने जा रहे थे, इसी दौरान उस जगह एक दुकान के आगे कार खड़ी करने को लेकर दुकानदार एवं कार सवार युवकों के बीच मामूली विवाद हो गई जिसमें एक कार सवार ने अपने पिस्टल से दुकानदार पर गोली चला दी। गोली दुकानदार के बगल में बैठे एक ग्रामीण को लग गई, जिसे आनन-फानन में इलाज़ के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान मौत हों गई।

इधर घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कार सवारों पर हमला कर दिया जिससे दो कार सवार की मौके पर मौत हो गई। वहीं तीन जख्मियों को इलाज हेतु रेफरल अस्पताल नबीनगर भेजा गया, जहां से गंभीर स्थिति में तीनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया लेकिन बीच रास्ते मे ही अरमान की मौत हो गयी।

Read more : 15 जनवरी को भारतीय सेना आर्मी डे के रुप में क्यों मनाती है,जानिए क्या कुछ था खास?

पुलिस द्वारा जांच की जा रही..

घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे मौके पर पहुंचे और यथा स्थिति का जायज़ा लिया। तत्पश्चात उन्होंने मामले की सूचना सदर एसडीओ मो. अमानुल्लाह खान को दी जिसके अलोक में पहुंचे सदर एसडीओ ने बताया कि मामले में अब तक चार की मौत हो चुकी हैं, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही हैं, जिसका आवश्यक इलाज अस्पताल में जारी है। उन्होने बताया कि घटना के हर बिंदु का एफएसएल की टीम और पुलिस द्वारा जांच की जा रही हैं।

Share This Article
Exit mobile version