चंबा में हुए भूस्खलन की चपेट में आने से चार लोगों की मौत

Mona Jha
By Mona Jha

Uttarakhand : उत्तराखंड में लगातार बारिश की वजह से वहां के लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, यही नही वहां लगातार बारिश होने की वजह से पहाडों मे भूस्खलन जारी है। बतो दे कि उत्तराखंड के चंबा पुलिस थाना के पास बने टैक्सी स्टैंड पर हुए भूस्खलन की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई।वहीं आपको ये जानकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे की एक मासूम समेत तीन मृतक एक ही परिवार के हैं जिनकी इस भूस्खलन में जान चली गई। बता दे की भूस्खलन टैक्सी स्टैंड पर पहाड़ी से अचानक सैकड़ों टन मलबा आने से अफरा-तफरी मच गई।

रेस्क्यू अभियान लगातार जारी

उत्तराखंड में भारी भूस्खलन के बाद नई टिहरी के चंबा में आसपास के घरों को खाली कराया गया है, साथ ही यहां के लोगों के लिए रहने की व्यवस्था बनाने के निर्देश जिलाधिकारी की ओर से दिए गए हैं। बता दे कि भूस्खलन चंबा क्षेत्र पर चार जेसीबी के माध्यम से नई टिहरी -चंबा मोटर मार्ग को खुलवाने का काम गतिमान है, साथ ही उधर एसडीआरएफ ने जानकारी दी कि मलबे में दो या तीन बच्चे दबे होने की आशंका जताई जा रही है साथ ही जेसीबी द्वारा मौके पर मालवा हटाया जा रहा है । एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है।

Read more : नागपंचमी पर हनुमान मंदिर चिलबिला में आयोजित हुआ मेला व खेलकूद प्रतियोगिता…

परिवारों को दूसरी जगह शिफ्ट किया

चंबा क्षेत्र में भारी भूस्खलन घटना दोपहर करीब एक बजे की है।बता दे कि चंबा क्षेत्र में भूस्खलन होते ही टैक्सी स्टैंड में अफरा-तरफी मच गई। वहां उत्तराखंड में चंबा क्षेत्र में भारी भूस्खलन के वजह से वहां के आस-पास खडे़ लोगों ने भाग कर फंसे लोगों की जान बचाई।वहीं इस भूस्खलन की वजह से पहाड़ी से टूटकर सैकड़ों टन मलबा भरभरा कर सड़क पर आ गिरा।वहीं उसे साफ करने के लिए छह जेसीबी मशीन, डोजर लगाए गए हैं।पहाड़ी से आए सैकड़ों टन मलबे में दो कार, एक स्कूटी और बाइक दब गईं। वहां पर बना सार्वजनिक शौचालय भी जमींदोज हो गया। मलबे को साफ करने के लिए छह जेसीबी मशीन, डोजर लगाए गए हैं। भूस्खलन को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से थाना के पास के चार घरों को खाली कर परिवारों को दूसरी जगह शिफ्ट किया है।

Share This Article
Exit mobile version