अक्षय कुमार की खुशी में लगे चार चाँद

Mona Jha
By Mona Jha

Bollywood : बॉलीवुड के जाने माने एक्टर अक्षय कुमार को कनाडा की नागरिकता की वजह से अक्सर उनको लोगों के द्वारा ट्रॉल किया जाता रहा है। बता दे कि उनके पास कनाडा का नागरिता होने के कारन उनको काफि परेशानियों का सामना करना पर रहा था, साथ ही वो काफी समय से India का नागरिकता लेना चाहते थे।वही जब आज एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी इस खुशी का इजहार अपने सोशल मीडिया पर गृहमंत्रालय से जारी हुए नागरिकता के दस्तावेजों सहित पोस्ट कर किया है। बता दे कि एक्टर ने ट्विटर पर लिखा दिल और नागरिकता, दोनो हिंदुस्तानी है साथ ही उन्होने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए इस पोस्त को जारी किया!

इसलिए छोड़ दी थी Indiaकी नागरिकता

33 साल पहले एक्टर अक्षय कुमार ने Indiaकी नागरिकता छोड़ दी थी। वही इस दौरान उनकी फ़िल्में भारत में नहीं चल रही थी। इस वजह से उन्होंने कनाडा की नागरिकता ले ली थी। उस दौरान वो काम की वजह से वो कनाडा में रहने की सोचते रहे थे। इसके बाद बॉलीवुड में भी उनका करियर परवान चढ़ने लगा और उन्होंने कनाडा जाने का अपना फैसला छोड़ दिया।

एक्टर अक्षय कुमार एक इंटरव्यू के दौरान खुद ही कनाडा की नागरिकता लेने की बात की थी। उन्होंने कहा था, “जब मेरी फिल्में नहीं चल रही थीं, तब सोचा था कि जाकर कहीं और काम करूँगा। कनाडा में मेरा एक दोस्त था। वो कह रहा था कि इधर आ जा। मैंने सोचा यहाँ किस्मत नहीं चल रही तो वहाँ चला गया।इस दौरान ही उन्होंने वहाँ की नागरिकता के लिए आवेदन किया था और उन्हें वहां कि नागरिकता मिल गई।

Read more: मलिहाबाद के बागबान ने शहीदों की याद में तैयार किया “15 अगस्त मैंगो”

अक्षय कुमार को मिली भारत की नागरिकता

वही एक्टर अक्षय कुमार की बात करें तो ये इन दिनों वो अपनी फिल्म OMG2को लेकर खुब चर्च में हैं। अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। जहां इसके साथ ही उनकी खुशी में चार चाँद उनको मिली भारत की नागरिकता ने लगा दिए है।

अक्षय कुमार के इस खुशी के बीच वो फिल्म में शंकर भगवान को लेकर फिल्माए गए दृश्यों के विरोध का गम भी भूल गए हैं। इस फिल्म में वो शिवजी के गण की रोल में हैं। फिल्म में महाकाल के पुजारी के परिजन को यौन शोषक दिखाया गया है। जिसे लेकर हिंदू संगठनों ने विरोध किया था।

Share This Article
Exit mobile version