पूर्व केंद्रीय मंत्री और Congress नेता सुरेश पचौरी ने थामा BJP का दामन

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में ज्यादा समय नहीं बचा है, ऐसे में जीत हासिल करने के लिए सभी दलों ने अपनी चुनावी तैयारियों को अंतिम रुप देना शुरु कर दिया है. आगामी चुनाव से पहले सियासी गलियारों में बयानबाजी और इस्तीफों को दौर जारी है. मध्यप्रदेश से कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुरेश पचौरी ने आज भाजपा का दामन थाम लिया है. बता दे कि चार बार के सांसद सुरेश पचौरी कांग्रेस की सरकार में कई मंत्रालयों के केंद्रीय राज्य मंत्री रह चुके हैं.

Read More: एक बार फिर विवादों के घेरे में Elvish Yadav, ‘जान से मारने की दे डाली धमकी’FIR दर्ज

भाजपा में शामिल हुए सुरेश पचौरी

आज पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी भोपाल में बीजेपी में शामिल हो गए है. कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे. पत्रकारों से बात करते हुए चौहान ने पचौरी का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा, ‘राहुल गांधी कांग्रेस को पूरी तरह से खत्म करके ही सांस लेंगे, जैसा कि महात्मा गांधी ने भी कहा था। कांग्रेस के सभी अच्छे नेता पार्टी के दिशाहीन नेतृत्व से थक चुके हैं.’ पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘कांग्रेस खत्म होने की कगार पर है.’

कैसा रहा सुरेश पचौरी का राजनीतिक सफर?

साल 1972 में सुरेश पचौरी ने युवा कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी. उसके बाद वे साल 1984 में राज्य युवा कांग्रेस अध्यक्ष बने. 1984 में ही सुरेश पचौरी को राज्यसभा के लिए चुना गया. साल 1990, 1996 और 2002 में वे फिर सांसद बने. आज तक केवल वे दो बार ही चुनावी मौदान में उतरे है. साल 1999 में भोपाल से उन्होंने उमा भारती के खिलाफ चुनाव लड़ा था,लेकिन जीत उनके हाथ नहीं लगी थी. इसके बाद साल 2013 में दिवंगत नेता सुंदरलाल पटवा के भतीजे सुरेंद्र पटवा को चुनौती दी. उस दौरान भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

कांग्रेस के लिए झटका

आपको बता दें, सुरेश पचौरी ने केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में उन्होंने रक्षा, कार्मिक, संसदीय मामले, सार्वजनिक शिकायत और पेंशन के साथ कांग्रेस पार्टी के जमीनी स्तर संगठन कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष भी रहे. अब उन्होनें भाजपा का दामन थाम लिया है, जो कि लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है.

Read More: LPG Cylinder की नई दरें आज से लागू,जानें अपने शहर का भाव..

Share This Article
Exit mobile version