City Montessori School की पूर्व प्रधानाचार्या साधना बेदी फरार, लाखों की धोखाधड़ी का आरोप

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
City Montessori School

CMS News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का प्रतिष्ठित सिटी मोंटेसरी स्कूल (CMS) इन दिनों सुर्खियों में है। स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्या साधना बेदी, जो कि पूर्व डीजीपी बीएस बेदी की बहू हैं, पर स्कूल के लाखों रुपये हड़पने का आरोप है। एसीजेएम शीतल प्रियदर्शी ने साधना बेदी को भगोड़ा घोषित कर दिया है और उनके गाजियाबाद स्थित घर पर कुर्की की नोटिस चस्पा कर दी गई है। मामले की अगली सुनवाई चार सितंबर को होगी।

Read more: Lucknow: GRS Memorial स्कूल के पूर्व कर्मचारी ने पहले वैन में लगाई आग, फिर फंदे से लटककर की आत्महत्या

धारा 82 के तहत होगी कार्रवाई

दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 82 (कुर्की की अवधारणा) के तहत कार्रवाई करते हुए, साधना बेदी को कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर उनके खिलाफ नोटिस जारी किया गया है। अधिवक्ता जीपी सिंह चौहान ने कोर्ट में बताया कि पांच जनवरी 2019 को आरोपियों के विरुद्ध समन जारी किए गए थे। साधना बेदी, जो पूर्व डीजीपी बीएस बेदी की बहू और वरिष्ठ आईपीएस आरपी सिंह के साले की पत्नी हैं, इस वजह से पुलिस गैर जमानती वारंट का तामील नहीं कर पाई और न्यायिक प्रक्रिया बाधित हो रही है।

Read more: Lucknow News: लखनऊ के शहीद पथ पर पलटी स्कूल वैन, आधा दर्जन घायल, एक की हालत नाजुक

अग्रिम जमानत खारिज

कोर्ट में दी गई अर्जी में बताया गया कि साधना बेदी ने दो जुलाई को अग्रिम जमानत के लिए आवेदन किया था, जिसे सत्र न्यायाधीश ने छह जुलाई को खारिज कर दिया। अभियुक्ता के विदेश भागने की आशंका के चलते कोर्ट ने उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया था और धारा 82 के तहत कार्रवाई का आदेश दिया था। पुलिस ने बताया कि साधना के गाजियाबाद स्थित मकान पर धारा 82 की नोटिस चस्पा की गई है, लेकिन दबिश के दौरान वे कहीं नहीं मिलीं। दो गवाहों की मौजूदगी में डुगडुगी बजाई गई।

Read more: Sheikh Hasina के बेटे ने Bangladesh में हिंसा के पीछे बताया ISI का हाथ, देश में फिर वापसी को लेकर भी किया बड़ा दावा

धोखाधड़ी और कूटरचना का मामला

साधना बेदी और शीतला सहाय लैब असिस्टेंट पर सीएमएस (CMS) स्कूल के कर्मचारी संतोष तिवारी ने 16 मई 2018 को ठाकुरगंज थाने में धोखाधड़ी और कूटरचना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, इंद्रजीत अरोड़ा ने स्कूल प्रबंधक को शिकायत की थी कि साधना विद्यालय के नाम पर लोगों से धन उधार ले रही हैं और वापस नहीं कर रही हैं। विद्यालय प्रबंधन ने जांच कराई तो पता चला कि साधना बेदी ने कई लोगों से झूठ बोलकर ऋण के रूप में धन प्राप्त किया।

Read more: SC ने Manish Sisodia को दी जमानत, भावुक हो गयी आतिशी…संजय सिंह बोले- ’17 महीने का हिसाब कौन देगा?’

अवैध धन प्राप्ति का हुआ खुलासा

जांच के दौरान सामने आया कि साधना बेदी ने विभिन्न व्यक्तियों से लाखों रुपये विद्यालय के नाम पर अवैध रूप से प्राप्त किए हैं। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। साधना बेदी के खिलाफ आरोप साबित होने पर उन्हें कड़ी सजा का सामना करना पड़ सकता है। इस मामले में कोर्ट ने पुलिस को निर्देश दिया है कि वे जल्द से जल्द साधना बेदी को गिरफ्तार कर न्याय के समक्ष पेश करें।

साधना बेदी के खिलाफ चल रही यह कानूनी लड़ाई न केवल उनके परिवार बल्कि सिटी मोंटेसरी स्कूल की प्रतिष्ठा को भी प्रभावित कर रही है। मामले की सुनवाई चार सितंबर को होगी, तब तक साधना बेदी को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया गया है।

Read more: Wakf Amendment Bill: लोकसभा में गरमाई सियासत, भाजपा नेता Smriti Irani ने विपक्ष पर किया तीखा प्रहार

Share This Article
Exit mobile version