दिल्ली में बोले Australia के पूर्व प्रधानमंत्री , “PM मोदी है ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन दोस्त “

Mona Jha
By Mona Jha

Tony Abbott: PM मोदी दुनिया के सबसे पॉपुलर नेता माने जाते है, वह दुनिया के अकेले ऐसे PM हैं जिन्हें अब तक विश्व के दर्जन भर से ज्यादा देशों ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा है। इतना हीं नहीं पीएम मोदी को दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता भी कहा जाता है। विश्व भर में इनके नाम का डंका बज रहा है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व PM टोनी एबॉट ने भी पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि -‘ पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया के अब तक के बेहतरीन भारतीय दोस्त रहे हैं , इस दौरान उन्होनें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच संबंध का भी जिक्र किया और कहा – “भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच संबंध बहुत मजबूत हैं। भारत के साथ व्यापार करने की सबसे अच्छी बात यह है कि कोई भी पक्ष बिना कारण व्यापार को अचानक बंद नहीं करेगा।”

Read more : इस दिन से लागू होंगे ये 3 नए कानून,गृह मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना

“आने वाले वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के साथ काम करते रहने में बहुत खुशी होगी”

दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए टोनी एबॉट ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंधों पर बात की और भारत को एक मजबूत लोकतंत्र बताते हुए एबॉट ने कहा, -“ऑस्ट्रेलिया को आने वाले वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के साथ काम करते रहने में बहुत खुशी होगी। , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया के सबसे अच्छे भारतीय मित्र हैं, और मैं आने वाले चुनावों के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। स्वाभाविक है कि भारत एक मजबूत लोकतंत्र है और समय-समय पर इस देश में सरकार बदलती रहती है।”

Read more : UP पुलिस परीक्षा रद्द पर जश्न, बाटी गई मिठाई

“दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिश्ते 18वीं सदी से”

इसके बाद उन्होनें ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ के मामलों का जिक्र करते हुए कहा कि-“वह इस तथ्य से अवगत हैं। यह एक छोटे से अल्पसंख्यक वर्ग की ओर से किया गया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इससे भारत और ऑस्ट्रेलिया के रिश्ते खराब नहीं होंगे। दोनों के रिश्ते लगातार मजबूत हो रहे। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने यह भी कहा कि भारत वर्तमान में एक दशक पहले की तुलना में कहीं अधिक व्यापार-अनुकूल स्थान है। उन्होंने कहा, दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिश्ते 18वीं सदी से है। भारत और ऑस्ट्रेलिया एक अच्छे सैन्य रणनीतिकार और साझेदार भी हैं।”

Read more : असम में विवाह और तलाक कानून के बदलाव पर भड़के सपा सांसद, बोले- सभी धर्मों के..

ऑस्ट्रेलिया में कितने हैं हिंदू मंदिर?

आपको बता दें कि भारत से रोजगार के लिए लाखों लोग ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं, कुछ लोग तो वहीं की नागरिकता भी ले चुके हैं, 2024 में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया में करीब 134 हिंदू मंदिर हैं।

Share This Article
Exit mobile version