- अखिलेश यादव की तारीफ में गढ़े कसीदे
- आर एल डी के नेता जयंत चौधरी को से सीटों के बंटवारे को लेकर मांगा जवाब
- धर्मेंद्र यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य को बेटी को अपनी पार्टी के झंडे से चुनाव लड़ाने की से नसीहत
Loksabha Election 20204 : उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज में आज समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव एटा लोकसभा सीट से सपा के घोषित प्रत्याशी देवेश शाक्य के समर्थन मैं थाना ढोलना क्षेत्र के रानी अवंती बाई इंटर कॉलेज में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए आये थे, इस दौरान रानी अवंतीबाई की प्रतिमा पर उन्होंने पुष्प अर्पित किए ।उन्होंने पीडीए पंचायत को संबोधित किया उपस्थित जनसमुदाय और पार्टी के कार्यकर्ताओं से एटा लोक सभा से सपा प्रत्याशी देवेश शाक्य को जिताने की अपील करते हुए सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर निशाना साधा।

Read more : मराठों को बड़ी सौगात,10% आरक्षण बिल महाराष्ट्र विधानसभा से पास
“अपनी बेटी को अपनी पार्टी से ही लड़ाए चुनाव”

निशाना साधाते हुए उन्होनें कहा कि -“स्वामी जी जो अपनी नई पार्टी बना रहे है वो अपनी पुत्री संघ मित्रा को अपनी पार्टी के सिंबल और झंडे पर ही लोकसभा का चुनाव लड़ायें स्वामी जी लगातार पिछले दिनों से बयानबाजी कर रहे थे।लेकिन उनकी बेटी ने भी उनके व्यान का समर्थन नही किया इस लिए अपनी बेटी को अपनी पार्टी से ही लड़ाए चुनाव।मीटिंग के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए बोले कि देश मै साम्प्रदायिक ताकतो को रोकने के लिए समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों को अधिक से अधिक संख्या मे जिताकर लोकसभा भेजने का काम कीजिए। जयन्त चौधरी , अपना दल,महान दल और अन्य कई साथियों द्वारा सपा का साथ क्यों छोड़ा जा रहा है। इसका जबाब तो जिन्होंने गठबंधन छोड़ा है वो लोग ही दे सकते हैं।
Read more : CM धामी अपने कैबिनेट के साथ पहुंचे Ayodhya,श्री राम लला के दरबार में लगाई हाजिरी
“अखिलेश यादव जैसे बड़े दिल का कोई नेता नही है”

आज देश मे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जैसे बड़े दिल का कोई नेता नही है, सलीम शेरवानी द्वारा सपा की सदस्यता छोड़े जाने की खबर भ्रामक है वो सपा के साथ है। और सेकुलर फ्रंट के अहम किरदार हैं।दस से पंद्रह दिनोंके भीतर लोकसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है। इसलिए कार्यकर्ता पूरी ताकत से चुनाव लड़ाने को एकजुट होकर देवेश शाक्य को जिताने का काम करेंगे।