नाबालिग से यौन उत्पीड़न मामले में CID के सामने पेश होंगे कर्नाटक के पूर्व CM येदियुरप्पा

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
BS Yediyurappa

BS Yediyurappa: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) आज सीआईडी (Crime Investigation Department) के सामने पेश होंगे। वे अपने निवास स्थान से सीआईडी कार्यालय के लिए रवाना हो चुके हैं। येदियुरप्पा पर एक नाबालिग लड़की के साथ यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप है, जिसे लेकर नाबालिग की मां ने पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत शिकायत दर्ज कराई थी। 11 जून को बंगलूरु (Bangalore) की एक अदालत ने इस मामले में बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ गैर-जमानती (non-bailable) वारंट जारी किया था। येदियुरप्पा ने पहले ही अपनी सफाई पेश करते हुए कहा था कि वे खुद 17 जून को सीआईडी के सामने पेश होंगे।

Read more: 18 जून को काशी दौरे पर रहेंगे PM मोदी, किसानों से करेंगे बातचीत,देखें पूरा शेड्यूल

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के मुताबिक, बीएस येदियुरप्पा पर एक 17 वर्षीय लड़की की मां की शिकायत के आधार पर पोक्सो अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) की धारा 354 ए (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोप लगाया गया है कि उन्होंने इस साल 2 फरवरी को डॉलर्स कॉलोनी स्थित अपने आवास पर एक बैठक के दौरान नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ की।

Read more: मोदी सरकार 3.0 के संसद का विशेष सत्र 24 जून से शुरू, रिजिजू ने की खड़गे से मुलाकात

येदियुरप्पा का आरोपों से इनकार

येदियुरप्पा आरोपों को साफ खारिज करते हुए कानूनी रूप से इसे लड़ने का फैसला किया है। उन्होंने अग्रिम जमानत और एफआईआर (FIR) को रद्द करने की मांग करते हुए हाईकोर्ट में दो अलग-अलग याचिकाएं दायर की हैं।

Read more: पश्चिम बंगाल में बड़ा ट्रेन हादसा, कई यात्रियों की हुई मौत

सीआईडी को सौंपी गई जांच

इस साल मार्च में सदाशिवनगर पुलिस द्वारा मामला दर्ज किए जाने के बाद, कर्नाटक पुलिस महानिदेशक आलोक मोहन ने इस मामले की आगे की जांच के लिए सीआईडी को सौंप दिया था। सीआईडी के समक्ष पेश होने से पहले येदियुरप्पा ने कहा था कि, “मैं सीआईडी के पास जा रहा हूं।” उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, “राज्य के लोग कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं। महंगाई से जनता परेशान है। पेट्रोल और डीजल के दामों को बढ़ाने का राज्य सरकार का फैसला गलत है और यह एक अपराध है। राज्य सरकार को यह फैसला वापस लेना चाहिए।”

Read more: पाकिस्तान ने आयरलैंड को 3 विकेट से हराया,जीत के साथ T20 World Cup से टीम की हुई विदाई

कौन है बीएस येदियुरप्पा?

बीएस येदियुरप्पा यानी बूकानाकेरे सिद्दलिंगप्पा येदियुरप्पा कर्नाटक के एक वरिष्ठ राजनीतिज्ञ और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता हैं। वे कर्नाटक के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और राज्य की राजनीति में उनका महत्वपूर्ण स्थान है। येदियुरप्पा ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में कई बार कार्य किया है, और वे भाजपा के प्रमुख नेताओं में से एक माने जाते हैं। उनके राजनीतिक करियर में कई उतार-चढ़ाव रहे हैं, और वे अपने सख्त प्रशासनिक फैसलों और नेतृत्व के लिए जाने जाते हैं।

यूपी में हार पर भाजपा का मंथन, हार के कारणों की पहली रिपोर्ट तैयार ||
Share This Article
Exit mobile version