Lucknow Former IPS Cheating : लखनऊ के एक विश्वविद्यालय से रोचक मामला सामने आया है। जहां LLB की परीक्षा के दौरान एक रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी नकल करते हुए पाए गए,जिसके बाद उनकी परीक्षा कॉपी सील कर दी गई। यह मामला ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्व विद्यालय का है,वहां अधिकारियों ने बताया ( प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम एग्जाम हॉल में औचक निरीक्षण पर थी, तभी रिटायर्ड आईपीएस पर टीम को शक हुआ, जांच करने पर उनको चिट के साथ धरा गया)
Read more : BJP विधायक को रेप केस में कोर्ट ने 25 साल की सुनाई सजा,10 लाख का लगा जुर्माना

बता दें कि रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी का नाम राजेश कुमार है, वह केएमसी भाषा विश्वविद्यालय में LLB फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान नकल करते हुए पकड़े गए, उनके पास से कल सामग्री बरामद हुई है, नकल में पकड़े गए परीक्षार्थी का मामला नियमानुसार यूएफएम कमेटी के पास भेजा गया है।
Read more : आज का राशिफल: 16-December-2023 , aaj-ka-rashifal- 16-12-2023
दोनों दिन नकल करते हुए पकड़े गए आईपीएस

वहीं परीक्षा में नकल करते हुए पकड़े जाने के बाद उनकी कॉपी सील करके उनको नई कॉपी दी गई और उनके केस को यूएफएम समिति को दिया गया है। दोनों दिन नकल करते हुए पकड़े जाने के बाद रिटायर्ड आईपीएस समिति को रौब झाड़ते हुए दिखाई दिए और वो यूएफएम का फॉर्म भी भरने से शुरू में आना कानी करते रहे, हालांकि बाद में उनका फॉर्म भरना पड़ा, ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती यूनिवर्सिटी प्रशासन के मुताबिक इस प्रकरण को यूएफएम कमेटी को दे दिया गया है और अब वही इस पर कार्रवाई करेगी।