पूर्व IAS अधिकारी नवनीत सहगल को बड़ी जिम्मेदारी,प्रसार भारती बोर्ड के चेयरमैन हुए नियुक्त

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Navneet Sehgal: उत्तर प्रदेश कैडर के पूर्व आईएएस अधिकारी नवनीत कुमार सहगल को प्रसार भारती का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.नवनीत सहगल प्रसार भारती के मुखिया के रूप में 3 वर्षों तक अपना कार्यकाल संभालेंगे.प्रसार भारती की ओर से नवनीत सहगल की नियुक्ति के लिए एक आधिकारिक आदेश जारी किया गया है…जिसमें बताया गया है कि,प्रसार भारती बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में नवनीत सहगल की नियुक्ति 3 वर्ष या 70 वर्ष की आयु तक के लिए होगी.इससे जुड़े नियमों को लेकर भी इसमें बताया गया कि,नवनीत सहगल की नियुक्ति के नियम और शर्तें प्रसार भारती अधिनियम, 1990 के प्रावधानों और उसके तहत बनाए गए नियमों द्वारा शासित होंगी।

read more: मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल BJP में हुई शामिल

नवनीत सहगल को मिली बड़ी जिम्मेदारी

आपको बता दें कि,नवनीत सहगल यूपी के चर्चित आईएएस अधिकारी रहे हैं जो पिछले साल ही अपने पद से रिटायर हुए हैं.नवनीत सहगल के पास उत्तर प्रदेश के कई मुख्यमंत्रियों के शासनकाल में कार्य करने का लंबा अनुभव है.आईएएस पद पर रहते हुए पूर्व आईएएस अधिकारी ने सूचना एवं जनसपर्क विभाग में विशेषज्ञता हासिल की है इसी कारण भारत सरकार ने उन्हें प्रसार भारती के अध्यक्ष के रुप में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।

इन मुख्यमंत्रियों के शासनकाल में किया काम

उत्तर प्रदेश के चर्चित वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रहे नवनीत सहगल अपने 35 सालों की सेवा के बाद पिछले साल रिटायर हो गए थे.1988 बैच के आईएएस अधिकारी रहे नवनीत सहगल, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती,अखिलेश यादव और मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कोर ग्रुप में काम कर चुके हैं….यूपी में सरकार किसी की भी रही हो, लेकिन नवनीत सहगल हर सरकार में प्रभावशाली रहे हैं….नवनीत सहगल मायावती के दौर में उनके सचिव के तौर पर प्रभावशाली रहे.वहीं अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री रहते हुए उन्हें उनका काफी करीबी माना गया.लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे को रिकॉर्ड समय में बनाने को लेकर भी वो जाने जाते हैं,CM योगी आदित्यनाथ के दौर में नवनीत सहगल प्रमुख सचिव सूचना के पद पर भी रह चुके हैं।

नवनीत सहगल की शैक्षणिक जानकारी

वर्ष 1963 में पंजाब के फरीदकोट में पैदा हुए नवनीत सहगल की शुरुआती शिक्षा हरियाणा में हुई.अंबाला से दसवीं कक्षा पास करने के बाद उन्होंने भिवानी में रहकर इंटरमीडियट की परीक्षा उत्तीर्ण की.साल 1982 में 19 साल की उम्र में इन्होंने बीकॉम पास किया.नवनीत सहगल की सिविल सेवा में जाने की इच्छा शुरु से ही थी लेकिन इसके लिए जब उन्होंने अपनी तैयारी शुरु की उनकी उम्र भी नहीं थी.नवनीत सहगल ने चार्टेड एकाउंटेंटशिप कोर्स में दाखिला लिया और 1986 में उन्होंने सीए का कोर्स भी पूरा कर लिया.इसके अगले ही साल नवनीत सहगल ने कंपनी सेक्रेटरी का कोर्स भी पूरा कर लिया…सीए करने के बाद वर्ष 1986 में नवनीत सहगल ने प्रैक्टिस और साथ में सिविल सर्विसेज की तैयारी भी शुरू कर दी।

read more: KGMU में इंसान का कटा हाथ मुंह में लेकर घूमता रहा कुत्ता..

Share This Article
Exit mobile version