Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से ही सोशल मीडिया पर बिहार के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक खूब वायरल हो रहे हैं.इसके साथ ही उनके द्वारा की गई एक भविष्यवाणी का भी लोग जिक्र कर रहे हैं जिसमें उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किए जाने की बात कही थी.बीते साल 2023 में एक इंटरव्यू में सत्यपाल मलिक ने कहा था कि,अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव से पहले अरेस्ट किया जा सकता है.ऐसे में उनके बयान की एक वीडियो क्लिप भी खूब शेयर की जा रही है और लोग कह रहे हैं कि,मलिक की भविष्यवाणी सही साबित हुई है।
Read more : माफिया Mukhtar Ansari को डरा रहा मौत का खौफ,कहा- “ऐसा लगा मेरा दम …”
सच साबित हुई पूर्व गवर्नर की भविष्यवाणी!
सत्यपाल मलिक ने खुद इस बारे में ट्वीट किया है और कहा कि,मैंन आज से 10 महीने पहले ही एक इंटरव्यू में बता दिया था कि,ये मोदी सरकार अरविंद केजरीवाल को चुनाव से पहले गिरफ्तार करेगी…गद्दी पर बैठा तानाशाह डरपोक आदमी है,जो देश की सरकारी एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रहा है.आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी करके मोदी सरकार ने अपने ताबूत में आखिरी कील ठोक ली।
Read more : कांग्रेस ने तीसरी लिस्ट में 7 राज्यों के लिए 57 उम्मीदवारों का किया ऐलान
केजरीवाल से इस्तीफे की मांग तेज
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद विपक्ष के तमाम नेता मोदी सरकार पर हमलावर बने हुए हैं तो वहीं बीजेपी नेता भी सीएम केजरीवाल को कानून के पालन करने की सलाह दे रहे हैं.मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने केजरीवाल से मुख्यमंत्री पद के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा है,ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक सीएम के रुप में वो जेल जा रहे हैं..पद का लालच उन्हें शोभा नहीं देता,उन्हें सीएम पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
सीएम मोहन यादव ने कहा कि,हमारे देश का इतिहास रहा है जब किसी पर कोई आरोप लगता है तो वो सबसे पहले अपना इस्तीफा देता है.सीएम ने कहा कि,जब तक वो अपने आरोपों से बरी नहीं हो जाता तब तक अपना दायित्व नहीं लेता.लाल बाहदुर शास्त्री से लेकर लाल कृष्ण आडवाणी तक बड़े नेताओं ने आरोप में नाम सामने आने पर पद से इस्तीफा दे चुके हैं।
Read more : दिल्ली विधानसभा के स्पीकर रामविलास का बड़ा बयान,कहा- “जेल से ही केजरीवाल चलाएंगे सरकार”
विरोध के कारण चर्चा में रहे सत्यपाल मलिक
आपको बता दें कि,किसान आंदोलन से जुड़ा मुद्दा हो या फिर पहलवानों के प्रदर्शन का मामला हो इन सभी में सत्यपाल मलिक मोदी सरकार के विरोध में अपना बयान देते रहे हैं.गौरतलब है कि,कुछ दिनों पहले सत्यपाल मलिक के आवास पर भी सीबीआई की टीम जांच करने पहुंची थी.उस समय सत्यपाल मलिक अस्पताल में एडमिट थे और आरोप लगाया था कि,उनके स्टाफ को भी परेशान किया जा रहा है।