Loksabha Election 2024 : बिहार के जमुई में एक रैली के दौरान गालीकांड को लेकर चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव से लेकर उनकी बहन मीसा भारती तक को घेरा है.चिराग ने कहा,इस मामले में ना भाई ने कोई कार्रवाई की,ना दीदी ने विरोध किया इसका मुझे दु:ख रहेगा.मेरी लिखी चिट्ठी तक का कोई जवाब नहीं आया और न ही मेरे छोटे भाई तेजस्वी यादव ने कोई कार्रवाई की वहीं बड़ी दीदी मीसा भारती से उम्मीद थी कि,वो इस घटना का विरोध करेंगी लेकिन उन्होंने भी ऐसे तत्वों को प्रोत्साहित किया है।
Read more : केसरिया हुआ DD का लोगो,तो भड़का विपक्ष,उठाए तरह-तरह के सवाल
चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव को बताया झूठा
पटना में प्रेस कांफ्रेंस के जरिए चिराग पासवान ने कहा कि,हमारे भाई तेजस्वी यादव साफ तौर पर झूठ बोल रहे हैं.वीडियो में साफ दिख रहा है कि तेजस्वी उस समय भाषण नहीं दे रहे थे.उनको भैया-भैया बोलकर कोई उनके सामने एक गाली दे रहा था और वो चुप रहे…चिराग पासवान ने कहा कि,गाली देने और किसी को लेकर बयान या टिप्पणी करने में अंतर होता है.मीसा भारती दीदी बाकी नेताओं को दिए गए बयानों को लेकर और मेरी मां को दी गई गालियों को जस्टिफाई कर रही हैं।
Read more : यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के टॉपर्स लिस्ट जारी,लड़कियों मारी बाजी, यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट..
“राष्ट्रीय जनता दल का कल्चर गाली देना”
चिराग पासवान ने एक बार फिर मीसा भारती और तेजस्वी यादव के बयान को लेकर अपनी आपत्ति जताई है..उन्होंने कहा कि,लालू परिवार के सदस्य जिस तरीके की परंपरा को अपनाने का काम कर रहे हैं.वो 80 के दशक में जन्म लेने वाले 90 के दशक को नहीं भूल सकते.उन्होंने कहा…राष्ट्रीय जनता दल का गाली देना कल्चर है.आज मेरी मां को गाली दी गई,कल गांव की महिला,बहन-बेटी को इनके कार्यकर्ता गाली देंगे.तेजस्वी यादव झूठ बोल रहे हैं,वो उस समय भाषण नहीं दे रहे थे।
Read more : आजादी के 76 साल बाद इस गांव में लोगों ने पहली बार किया अपने मताधिकार का इस्तेमाल….
“बिहार की सभी 40 सीटें जीतेगा NDA”
चिराग पासवान ने इंडिया गठबंधन को लेकर कहा,गठबंधन के अंदर ही एकता नहीं है.बिहार में गठबंधन का कोई बड़ा नेता अपने सहयोगी दलों के प्रत्याशी के समर्थन में रैली करने नहीं आया और ऐसा ही हाल वाम दलों का भी है.पूरे इंडिया अलायंस में समन्वय का अभाव साफ तौर से देखा जा सकता है.पहले चरण के तहत हुए मतदान को लेकर चिराग पासवान ने कहा,इंडिया गठबंधन की हार पहले चरण में ही तय हो गई है बिहार की सभी 40 सीटें एनडीए जीतने जा रहा है।