Delhi News: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। आप विधायक राजेंद्र पाल गौतम पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी के दिल्ली प्रमुख देवेंद्र यादव और पार्टी नेता पवन खेड़ा की मौजूदगी में आज कांग्रेस में शामिल हुए। कांग्रेस (Congress) में शामिल होने से पहले राजेंद्र पाल गौतम ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के नाम एक 3 पेज का अपना इस्तीफा पोस्ट किया।
कांग्रेस के हुए पूर्व आप विधायक
इस पत्र में उन्होंने लिखा कि,सामाजिक न्याय व सभी क्षेत्रों में बहुजन समाज की हिस्सेदारी तथा भागीदारी के संघर्ष को गतिमान करने के लिए मैं आम आदमी पार्टी के सभी पदों व सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं। वहीं पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर कांग्रेस महासचिव के.सी वेणुगोपाल ने कहा कि,ये हमारे लिए बहुत ही गर्व का क्षण है राजेंद्र पाल गौतम ने कांग्रेस में शामिल होने का एक दम सही फैसला लिया है यह अंबेडकरवादी है। केसी वेणुगोपाल ने कहा,राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे जी से प्रभावित होकर उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने का फैसला लिया है,इनका कांग्रेस पार्टी में हम स्वागत करते हैं। राजेंद्र पाल गौतम दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार में मंत्री रह चुके हैं।
Read more: Sultanpur Encounter पर गरमाई सियासत; सपा नेता लाल बिहारी यादव करेंगे पीड़ित परिवार से मुलाकात
राहुल गांधी के विचारों से प्रभावित होकर उठाया कदम
कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए राजेंद्र पाल गौतम ने बताया कि,पिछले 10 सालों में मैंने देखा जगह-जगह दंगे हो रहे हैं दलितों,पिछड़ों और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है। इस बीच भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने एक नारा दिया था…मैं नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने आया हूं उनके इस नारे ने मेरे दिल को छू लिया था। राहुल गांधी ने कहा था संविधान की रक्षा होनी चाहिए और समाज के हर वर्ग को उनकी जनसंख्या के आधार पर हिस्सेदारी मिलनी चाहिए। उनकी इन बातों ने मुझे प्रेरित किया और इसकी लड़ाई लंबे समय तक बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी ने भी लड़ी थी।
Read more: UP: मायावती ने सरकार को दी नसीहत, कहा- ‘महापुरुषों के मामले में राजनीति करना ठीक नहीं’
2015 में पहली बार बने थे विधायक
आपको बता दें कि,राजेंद्र पाल गौतम 2014 में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में उन्होंने पहली बार सीमापुरी सीट से बीजेपी उम्मीदवार को हराया था। इसके बाद 2020 में भी उन्होंने एलजेपी उम्मीदवार को चुनाव में हराया था। राजेंद्र गौतम दिल्ली सरकार में मंत्री थे लेकिन 9 अक्टूबर 2022 को उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। जब एक धर्मांतरण कार्यक्रम में उनके एक बयान के बाद बवाल मच गया था। बीजेपी ने उनके इस बयान को हिंदू विरोधी करार देते हुए मंत्री पद से इस्तीफा देने को कहा था।