पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर का जन्मदिन आज

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi
Highlights
  • सुनील गावस्कर

DIGITAL: SOBHANA RASTOGI

SPORTS: क्रिकेट के पूर्व और दिग्गज बल्लेबाज एवं कॉमेंटेटर सुनील गावस्कर का आज 10 जुलाई को जन्मदिन है। आज वह अपना 74वां जन्मदिन मना रहे है। वर्ष 1983 में इन्होंने भारत को पहला विश्व कप जीताया था। बता दें कि गावस्कर भारतीय टीम के कप्तान भी रह चुके है। लोग इन्हें ‘लिटिल मास्टर’ के नाम से भी पुकारतें है। और इनके नाम पर भारतीय क्रिकेट टीम की दुनिया में बड़े कीर्तिमान स्थापित हैं।

गावस्कार का जन्म परिचयः

आइए आज आपको बतातें गावस्कर के जीवन से जुड़े कुछ रहस्य के बारे मे बताते हैं।

गावस्कर से जुड़ी एक छोटी -सी कहानी जो बदल देती, गावस्कर की जीवन कहानी …

सुनील ने स्वयं बताया कि ‘जब मेरा जन्म हुआ तब वो (जिन्हें बाद में मैं नन-काका कहकर बुलाता था) अस्पताल मुझे देखने आए थे। और उन्होंने मेरे कान पर एक बर्थमार्क देखा था। अगले दिन वो फिर अस्पताल आए और उन्होंने जिस बच्चे को गोद में उठाया, उस बच्चे के कान पर वो निशान नहीं मिला। इसके बाद पूरे अस्पताल में बच्चों को चेक किया गया। जिसके बाद मैं उन्हें मछुआरे की पत्नी के पास सोता हुए मिला।

साथ ही गावस्कर ने यह भी बताया की , ‘अस्पताल की नर्स ने गलती से मुझे वहां सुला दिया था। शायद बच्चों को नहलाते समय वह बदल गए थे। अगर उस दिन चाचा ने ध्यान नहीं दिया होता, तो हो सकता था कि मैं आज मछुआरा होता।

Rrad more: नवविवाहिता की रहस्यमयी परिस्थिति में मौत, मायके वालों ने की कार्यवाही की मांग

क्रिकेट मे माता-पिता अहम योगदानः

आपको बता दें कि सुनील गावस्कर के क्रिकेटिंग करियर को आकार देने में उनके पिता मनोहर गावस्कर के साथ ही मां मीनल का अहम योगदान रहा। सुनील गावस्कर बचपन में टेनिस गेंदों से खेलते थे। और उनकी मां उन्हें गेंदबाजी किया करती थीं।

सुनील ने वर्ष 1971 में वेस्टइंडीज दौरे पर अपना एक टेस्ट डेब्यू किया था इस डेब्यू सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ गावस्कर ने 774 रन बनाए। इस दौरान गावस्कर का औसत 154.80 का रहा था। यह आजतक का डेब्यू सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड है।

डेब्यू टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाएः

बल्लेबाज मैच रन औसत कुल शतक

  • सुनील गावस्कर (भारत)- 4 774 154.80 4 शतक
  • जॉर्ज हैडली (वेस्टइंडीज)- 4 703 87.87 4 शतक
  • कोनराड हंटे (वेस्टइंडीज)- 5 622 77.75 3 शतक
  • हर्बर्ट कॉलिन्स (ऑस्ट्रेलिया)- 5 557 61.88 2 शतक
  • बैरी रिचर्ड्स (साउथ अफ्रीका)- 4 508 72.57 2 शतक
  • वेस्टइंडीज दौरे में गावस्कर का रहा बेहतरीन प्रदर्शन
  • पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट- पहली पारी 65 रन, दूसरी पारी 67 रन
  • जॉर्जटाउन टेस्ट- पहली पारी 116 रन, दूसरी पारी 64 रन
  • ब्रिजटाउन टेस्ट- पहली पारी 1 रन, दूसरी पारी 117 रन
  • पोर्टऑफ स्पेन टेस्ट – पहली पारी 124 रन, दूसरी पारी 220 रन
    सुनील गावस्कर ने तीन टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाया। यह उपलब्धि हासिल करने वाले गावस्कर इकलौते भारतीय बल्लेवाज हैं। वर्ष 1971 में डेब्यू सीरीज में इन्होंने पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 124 और 220 रनों की पारी खेली थी। जिसके बाद इन्होंने 1978 में पाकिस्तान के खिलाफ कराची टेस्ट में 111 और 137 रनों की पारी खेली, जिसे इनके फैन्स आज भी दिलो मे याद रखते हैं। इसी वर्ष  वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने में कामयाबी हासिल की। कोलकाता टेस्ट में गावस्कर ने 107 और 182 रनों की पारी खेली थी।
Share This Article
Exit mobile version